Bihar Board Compartment Exam Date: कंपार्टमेंट वाले बच्चों की Date Sheet जारी, यहां देखें डिटेल
Bihar Board 10th 12th Compartment Exam Date Sheet: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा इसी साल यानी 2024 में 10वीं और 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंटल एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है। दरअसल, कंपार्टमेंटल-कम-स्पेशल एग्जाम के लिए डेटशीट जारी हो गई है। आपको बता दें कि पिछले दिनों BSEB ने इन दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया था। अब कंपार्टमेंट वाले बच्चों का एग्जाम शेड्यूल आ गया है। जानें कब से है परीक्षा?
कब से हैं 10वीं कक्षा के कम्पार्टमेंट एग्जाम?
आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज यानी 6 अप्रैल को मैट्रिक विशेष परीक्षा, 2024 और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2024 की डेटशीट जारी की है। 4 मई से यह एग्जाम शुरू होने जा रहे हैं, जो 11 मई तक चलेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक-06.04.2024 को मैट्रिक विशेष परीक्षा, 2024 एवं मैट्रिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया।#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/SBdIT4JwPa
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 6, 2024
कब से हैं 12वीं कक्षा के कम्पार्टमेंट एग्जाम?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज यानी 6 अप्रैल के ही दिन मैट्रिक विशेष परीक्षा, 2024 और मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा, 2024 की डेटशीट भी रिलीज की है। यह परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, जो 10 मई तक चलेगी। इस लिस्ट में सभी स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स की एग्जाम डेट बताई गई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक-06.04.2024 को इण्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2024 तथा इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2024 के परीक्षा कार्यक्रम को जारी किया गया।#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/6rodGgBUkk
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 6, 2024