Bihar Board का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? सामने आया बड़ा अपडेट
BSEB 10th 12th Results 2024: बिहार की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकते हैं। बिहार बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट होली से पहले यानी इसी महीने 19 या 20 मार्च को जारी हो सकता है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट 30 मार्च तक आ सकता है। राज्य में इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
12 मार्च से टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू किए जाने की भी बात कही जा रही है। इस बीच बिहार बोर्ड अब तेजी से रिजल्ट निकालने की तैयारी में जुट गया है।
टॉपर्स के पास वेरिफिकेशन के लिए जाएगा फोन
राज्य के बोर्ड सूत्रों के मुताबिक, टॉपर्स होने वाले छात्रों के पास 12 मार्च से वेरिफिकेशन के लिए फोन जाएगा और उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। टॉप 20 की लिस्ट में आने वाले छात्रों को वेरिफिकेशन के लिए फोन किया जाएगा और उनसे अलग-अलग टॉपिक्स के एक्सपर्ट पूछताछ करेंगे।
नए नियमों के मुताबिक, बिहार बोर्ड पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करेगा और उसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके साथ-साथ टॉपर्स की हैंडराइटिंग के मिलान से लेकर उनसे सवाल-जवाब भी किए जाएंगे। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर्स को वेरिफिकेशन के लिए फोन करता है।
कितने बच्चों ने दी परीक्षा?
इस साल लगभग 16.94 लाख बच्चों ने बिहार बोर्ड में 10वीं परीक्षा दी थी और वहीं 12वीं परीक्षा देने वाले कुल 13,04,352 स्टूडेंट्स थे। लोग बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कहां देखें रिजल्ट?
रिजल्ट जारी होने के बाद लोग बीएसईबी (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बीते कुछ सालों के पैटर्न पर नजर डालें तो एग्जाम खत्म होने के एक महीने बाद रिजल्ट जारी कर दिए जा सकते हैं।