UP Board 2025 के छात्रों के लिए अहम खबर, यहां देखें एग्जाम की संभावित तारीखें
UP Board 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के बोर्ड एग्जाम की तैयारियां जोरों पर हैं। इन परीक्षाओं के लिए एग्जाम सेंटरों पर काम किया जा रहा है। 2023 की बात करें तो यूपी बोर्ड की इन परीक्षाओं का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया गया था। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में पिछली बार के मुकाबले थोड़ी देरी हो सकती है। देरी की वजह महाकुंभ को बताया जा रहा है।
महाकुंभ के चलते तारीखों में बदलाव
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए छात्र तैयारी में लगे हैं। छात्रों की तैयारी पिछले साल हुई परीक्षाओं के हिसाब से चल रही है। लेकिन यहां पर छात्रों को अभी भी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ महाकुंभ का समापन किया जाएगा। जिसके बाद ही उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। हालांकि अभी तक परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। परीक्षा के लिए सेंटर्स पर CCTV लगाए जा रहे हैं, ताकि परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो।
ये भी पढ़ें: देश की इस IIT से पढ़ने वाले छात्रों को मिल रही सबसे ज्यादा नौकरी, 219 वें नंबर पर है दिल्ली यूनिवर्सिटी
क्या हैं संभावित तारीखें?
महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी। जिसमें 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान होगा। इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व होगा, जिसमें महाकुंभ का समापन किया जाएगा। इस स्नान के लिए लोगों प्रदेश में भारी भीड़ होगी। जिसको देखते हुए कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं इस बार 26 फरवरी के बाद ही शुरू की जाएंगी। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 5438597 छात्र बैठेंगे।
अगर परीक्षाओं में देरी होती है, तो रिजल्ट आने में भी देरी हो सकती है। पिछले साल परीक्षा के नतीजे 20 अप्रैल को जारी किए गए थे। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बोर्ड की आधिकारिक वेबासाइट (upmsp.edu.in) पर जाकर एग्जाम से जुड़ी तमाम जानकारियां ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: UPPSC प्री परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, इस दिन दो सत्र में होगा एग्जाम