BSEB Bihar Board 12th Result 2024: सीवान के मृत्युंजय कुमार ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट, मिलेंगे कौन-कौन से इनाम
BSEB Bihar Board 12th Result 2024: छात्रों के लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड द्वारा आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। छात्र अपने परिणाम बिहार बोर्ड की आखिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ-साथ तीनों स्ट्रीम में टॉप करने वाले छात्रों के नाम भी घोषित किए जा चुके हैं। सीवान के मृत्युंजय कुमार ने इस साल टॉप किया है। हर साल बिहार बोर्ड द्वारा टॉपर्स को इनाम से सम्मानित किया जाता है। जानें बिहार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट और टॉप करने वाले छात्रों को इनाम में क्या-क्या दिया जाता है?
श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी करते हुए।https://t.co/QSeR8IgRVZ
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 23, 2024
यह भी पढ़ें: BSEB 10th Result 2024: कब आएगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट? जानें परिणाम चेक करने का तरीका
Bihar Board 12th Class Result 2024 में तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स कौन?
- साइंस स्ट्रीम: सीवान के मृत्युंजय कुमार, 96.20 प्रतिशत (481 अंक हासिल किए)
- आर्ट स्ट्रीम: तुषार कुमार, 96.4 प्रतिशत (482 अंक हासिल किए)
- कॉमर्स स्ट्रीम: प्रिया कुमारी, 95.6 प्रतिशत (478 अंक हासिल किए)
विज्ञान में 11 टॉप-5, आर्ट स्ट्रीम में टॉप-8 और कॉमर्स में 8 विद्यार्थी।
यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result 2024: नहीं है Roll Number और Admit Card? नाम से ऐसे चेक करें रिजल्ट
12वीं कक्षा के टॉपर्स को क्या-क्या इनाम मिलते हैं?
बिहार बोर्ड द्वारा हर साल 12वीं कक्षा के टॉपर्स को कई अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। जानें किस रैंक पर कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है।
- फर्स्ट रैंक वाले टॉपर्स को एक लैपटॉप, एक लाख रुपये नकद पुरस्कार, लैपटॉप और किंडल-ई-बुक रीडर पुरस्कार से सम्मान दिया जाता है।
- सेकंड रैंक वाले टॉपर्स को 75000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल से सम्मानित किया जाता है।
- थर्ड रैंक टॉपर्स को 50,000 रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल-ई-बुक रीडर से सम्मानित किया जाता है।
- फोर्थ रैंक टॉपर्स को 15,000 रुपये, एक लैपटॉप और किंडल-ई-बुक रीडर से सम्मानित किया जाता है।
- फिफ्थ रैंक टॉपर्स को 15,000 रुपये, एक लैपटॉप और किंडल-ई-बुक रीडर पुरस्कार के तौर पर दिया जाता है।
इस लिंक से खुलेगा बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट मार्कशीट, सभी छात्र जल्दी से सेव करें लिंकhttps://t.co/eciSZCludN#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews #Inter_Result_2024 #BiharBoardResult
— BsebResult.In (@BsebResult) March 23, 2024
फर्स्ट डिवीजन वाले स्टूडेंट्स को भी किया जाता है सम्मानित
बिहार बोर्ड सिर्फ टॉपर्स को ही नहीं बल्कि हर साल 12वीं में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाली छात्राओं (लड़कियों) को भी सम्मानित करता है। छात्राओं को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहान राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका 12वीं प्रोत्साहन योजना के माध्यम से यह सम्मान दिया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों को पहले ही आवेदन करना होता है। योजना का लाभ पाने के लिए उम्मीदवार का बिहार का निवासी होना जरूरी है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना होता है।
यह भी पढ़ें: BSEB Bihar Board Result 2024: अब SMS से भी पता कर सकते हैं 12वीं का परिणाम, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स