CBSE 12th Result Declared 2024: 12वीं के नतीजे घोषित, 87.98 फीसदी बच्चे पास, ऐसे चेक करें परिणाम
CBSE 12th Result Declared 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। 13 मई को CBSE ने परिणाम जारी किए हैं। CBSE बोर्ड से परीक्षा देने वाले सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
कितने बच्चे पास?
बता दें कि इस साल 12वीं में 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। तो वहीं 12 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे फेल हैं। हालांकि पिछले बार 12वीं में 87.33 फीसदी बच्चे ही पास हुए थे। ऐसे में पिछली बार की अपेक्षा इस साल 0.65 प्रतिशत रिजल्ट बेहतर रहा है। CBSE Board 12th Result 2024 में 91.52 प्रतिशत लड़कियां, 85.12 प्रतिशत लड़के और 50 प्रतिशत ट्रांसजेंडर बच्चे पास हुए हैं। गौरतलब है कि फेल हुए बच्चों में 122170 बच्चे कम्पार्टमेंट परीक्षा देंगे।
Central Board of Secondary Education (CBSE) declares Class XII results. pic.twitter.com/SUE91bqGOB
— ANI (@ANI) May 13, 2024
कैसे चेक करें रिजल्ट
CBSE 12th Result 2024 देखने के लिए आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके लिए गूगल पर cbseresults.nic.in या cbse.gov.in डालें। अब CBSE 12th Result 2024 पर क्लिक करें। फिर अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन दबा दें। बस आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ई-मार्कशीट का प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।