whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

FMGE 2023 Exam: फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा के लिए आज से ओपन हुई करेक्शन विंडो, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

01:01 PM Jun 23, 2023 IST | Niharika Gupta
fmge 2023 exam  फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा के लिए आज से ओपन हुई करेक्शन विंडो  इस दिन आएगा एडमिट कार्ड
FMGE June 2023

FMGE June 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, (NBEMS) आज 23 जून, 2023 को FMGE 2023 सुधार विंडो खोलेगा। जिन उम्मीदवारों ने विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu के माध्यम से आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं।

Advertisement

सुधार विंडो आज, 23 जून को खुलेगी और 26 जून, 2023 को बंद हो जाएगी। वहीं, दोषपूर्ण/गलत इमेज को सुधारने के लिए फाइनल एडिट विंडो 7 जुलाई को खुलेगी और 10 जुलाई, 2023 को बंद हो जाएगी। किसी भी जानकारी/डाक्यूमेंट में सुधार करने के लिए आवेदन पत्र में नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और परीक्षण शहर के अलावा नीचे दिए गए चरणों का पालन करके किया जा सकता है।

आवेदन सुधार करने के लिए सीधा लिंक

Advertisement

FMGE June 2023: ऐसे करें सुधार

  • NBE की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध FMGE जून 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका आवेदन जारी किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र में बदलाव करें और प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करें।
  • एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपका सुधार कर दिया गया है।
  • कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

एडमिट कार्ड 25 जुलाई तक जारी होगा

फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया के खत्म होने के बाद एफएमजीई 2023 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एफएमजीई एडमिट कार्ड 25 जुलाई तक जारी किए जाएंगे। वहीं एफएमजीई परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा।

Advertisement

(www.newenglandtours.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो