Top 10 Courses: साइंस से 12वीं के बाद करें ये टॉप 10 कोर्स, लाखों में होगी आपकी सैलरी
Top 10 Courses after 12th: यदि आप साइंस के स्टूडेंट हैं और 12वीं पास कर लिया है, तो एक अच्छा करियर को चुनने की सोच रहे होंगे, एक ऐसा करियर जिसमें आपका फ्यूचर सिक्योर हो और सैलरी लाखों में हो। भारत की अनेक यूनिवर्सिटी में शॉर्ट टर्म प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जिनकी पढ़ाई कर आप हाई सैलरी जॉब (High Salary Job) पा सकते हैं। इनमें से कुछ कोर्स एक-वर्षीय भी होते हैं, जिसे करने के बाद तुरंत नौकरी लग जाती है। बस आपको अपने आप पर भरोसा रखना होगा और सही दिशा में सही मेहनत करने की जरूरत है।
12वीं के बाद टॉप 10 कोर्स
1. ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Operation Theatre Technology)
बढ़ती आबादी और लोगों के बढ़ते हेल्थ प्रॉब्लम के कारण आज हॉस्पिटल भी बहुत ज्यादा हो गए हैं। सभी हॉस्पिटल में सर्जरी के दौरान डॉक्टर को असिस्ट (assist) करने के लिए योग्य ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजिस्ट की डिमांड बहुत ज्यादा है।
2. रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Radiology Technology)
रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा करने के बाद आप अपना पैथोलॉजी क्लिनिक खोल सकते हैं या किसी अच्छे हॉस्पिटल में जॉब पा सकते हैं। इस कोर्स में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन और कुछ एडवांस इक्विपमेंट के ट्रेंड लोगों की बहुत डिमांड है।
3. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Medical Lab Technology)
यह कोर्स भी मेडिकल फील्ड से जुड़ा है, जिसकी सभी हॉस्पिटल और क्लिनिक में काफी डिमांड है। लैब टेक्नीशियन के बगैर कोई हॉस्पिटल और क्लीनिक चल ही नहीं सकता है।
4. डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Dialysis Technology)
डायलिसिस टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट को काफी हाई सैलरी पर हायर किया जाता है, क्योंकि इसमें मेहनत के अलावा धैर्य भी चाहिए होता है। यह कोर्स भी मेडिकल फील्ड से जुड़ा है।
5. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Information Technology)
यह कोर्स करने के बाद वेबसाइट डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा, डेटा एनालिटिक्स और IT सपोर्ट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आसानी से काम मिल सकता है और सैलरी भी काफी अच्छी दी जाती है।
6. ओशियनोग्राफी में डिप्लोमा (Diploma in Oceanography)
ओशियनोग्राफी यानी समुद्र विज्ञान में डिप्लोमा के उभरता हुआ फील्ड है और इसमें अभी ज्यादा कंपीटीशन भी नहीं है। इसके करने के बाद लाखों की सैलरी पाना आसान बात है।
7. मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन में डिप्लोमा (Diploma in Medical Transcription)
मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन एक तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है, जिसका कारण है योग्य और अनुभवी मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की भारी कमी। यह कोर्स करने के बाद हॉस्पिटल, क्लीनिक, बीमा कंपनियों, और फार्मास्युटिकल कंपनियों सहित विभिन्न संगठनों में उन्हें शीघ्र काम मिल सकता है।
8. मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (Diploma in Medical Imaging Technology)
मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजिस्ट रोगों का निदान और उपचार रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट की तरह ही करते हैं, लेकिन इनकी स्किल थोड़ी और एडवांस होती है। आज जॉब इंडस्ट्री में इनकी काफी डिमांड है।
ये भी पढ़ें: GK Questions: कौन-सा जानवर अपने पूरे जीवनकाल में कभी पानी नहीं पीता है?
9. कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Computer Science and Engineering)
यह कहने की जरूरत नहीं है कि आज कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (CSE) एक्सपर्ट्स की हर संस्थान की जरूरत है। इस कोर्स में डिप्लोमा करने वालों के लिए आज ढेरों अपॉर्च्यूनिटी उपलब्ध हैं।
10. इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Electronics and Communication Engineering)
यह कोर्स करने के बाद आप टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस, डिफेंस (रक्षा), ऑटोमोटिव और हेल्थकेयर जैसे अनेक फील्ड में काम कर सकते हैं। इन सभी क्षेत्रों में योग्य, जानकार और स्किल्ड लोगों की बहुत जरूरत है।
ये भी पढ़ें: UGC NET 2024 नोटिफिकेशन जारी, करें अप्लाई; जानें आखिरी तारीख और फॉर्म भरने का प्रोसेस
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए है। इस संबंध में News24 कोई दावा या क्लेम नहीं करता है। विशेष जानकारी और सहायता के करियर विशेषज्ञ और सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट (SME) से परामर्श एवं सलाह अवश्य लें।