JEE Main Result 2024 का इंतजार खत्म, ताजा अपडेट आया सामने, जानें कैसे कर पाएंगे चेक?
JEE Main Result 2024 Latest Update: इंजीनियरिंग कोर्स करने के इच्छुक युवाओं के लिए काम की खबर है। JEE Main Result 2024 सेशन-1 केा लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) कल रिजल्ट जारी करेगी। रिजल्ट NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी होगा।
एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला ले पाएंगे। एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ से स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक कर पाएंगे, लेकिन विशेष उल्लेखनीय है कि कल जारी किया जाने वाला परिणाम अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद इसे री-चेक नहीं कराया जा सकेगा।
जेईई मेन 2024 दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 2024, 25 अप्रैल को रिजल्ट (Registration for JEE Main 2024 second session 2024, result on April 25)
More details :-https://t.co/bJxYb7reaU
Thanks
— Stock Road (@StockRoad2) February 3, 2024
फाइनल आंसर-की और रिजल्ट दोनों जारी होंगे
बता दें कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2024) 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और एक फरवरी 2024 को हुआ था। देशभर के 291 शहरों के लगभग 544 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। फरवरी के पहले हफ्ते में ही आंसर-की जारी हो गई थी, जिसे चैलेंज करने का समय 7 से 9 फरवरी तक था।
आपत्तियां लेने के बाद NTA अब फाइनल रिजल्ट जारी करने वाला है। फाइनल आंसर-की और रिजल्ट दोनों साथ-साथ जारी किए जाएंगे। बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी/बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch), बैचलर ऑफ प्लानिंग (B.Planning) कोर्स में दाखिला देने के लिए हर साल यह एग्जाम लिया जाता है।
📣 Attention JEE Aspirants! The countdown begins as NTA is all set to unveil the JEE Main 2024 Session 1 results on February 12. Stay tuned to check your performance in the January session directly from the official site: https://t.co/3uXwE4nU2l. 📚 https://t.co/JCYddpPB0p
— FIITJEE NOIDA (@Fiitjee_Noida) February 11, 2024
सेशन-2 के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन
बता दें कि इस साल सेशन-1 के लिए 12 लाख 31 हजार 874 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 11,70, 036 युवाओं ने एग्जाम दिया था। सेशन-2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और 2 मार्च आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
रिजल्ट कैसे चेक करें?
- NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर लॉग इन करें।
- होम पेज पर JEE-MAIN 2024 सेशन-1 रिजल्ट का आइकन होगा।
- आइकन पर टैप करके एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा। प्रिंट ले लें। PDF भी सेव कर सकते हैं।