MP Board Result 2024: किस दिन आएगा 10वीं का रिजल्ट? जानें कैसे करें चेक
MP Board 10th Result 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर हाईस्कूल के छात्रों के अंकों को अपलोड करने का काम पूरा कर लिया है, जिसके बाद तेजी से मार्कशीट बनाने का काम चल रहा है। इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि कुछ ही दिनों में हाई स्कूल के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है?
ये भी पढ़ें- MP Board 2024 Result: कब आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?
5 फरवरी 2024 से 20 मार्च 2024 के बीच इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल के एग्जाम हुए थे। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल 15 अप्रैल तक परिणामों की घोषणा की जा सकती है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा 15 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 के बीच हो सकती है। हालांकि अभी तक रिजल्ट की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। पिछले साल मई महीने में मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित किए गए थे।
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे करें चेक?
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी।
- रिजल्ट देखने के लिए एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in को ओपन करें।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको एमपी 10 बोर्ड रिजल्ट 2024 का टैब दिखेगा, जिसे ओपन करें।
- इसके बाद अपना रोल नंबर डालें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा।
- भविष्य के लिए आप रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- KVS Class 1 Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय का एडमिशन फॉर्म भरते समय न करें ये गलती, रुक सकता है दाखिला