MP Board 5th Result 2024 Live: 5वीं का रिजल्ट आया, जानें कहां चेक कर सकेंगे?
MP Board 5th Result 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड से 5वीं और 8वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। एमपी बोर्ड ने आज नतीजे जारी कर दिए हैं। सुबह करीब 11ः30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एमपी बोर्ड ने 5वीं और 8वीं के परिणाम घोषित किए। 5वीं का रिजल्ट देखने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लेना बेहद जरूरी है।
12 लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा
एमपी बोर्ड के अनुसार, इस साल 12 लाख से ज्यादा बच्चों ने 5वीं की परीक्षा दी थी। 6 मार्च से 13 मार्च तक 5वीं की परीक्षा करवाई गई थी और अब 40 दिन के बाद बोर्ड ने परिणाम घोषित किए। आज एमपी बोर्ड ने 24 लाख बच्चों के रिजल्ट जारी किए। इसमें 5वीं के करीब 13 लाख बच्चों के और 8वीं के करीब 11 लाख बच्चों के रिजल्ट जारी हुए।
MP Board 5th, 8th Result 2024 Live Updates देखने के लिए यहां क्लिक करें
कक्षा 5वीं 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम
दिनांक : 23 अप्रैल 2024 मंगलवार
पांचवीं के 12 लाख से अधिक और आठवीं के 11 लाख से अधिक बच्चों सहित लगभग 24 लाख बच्चे हुए थे शामिल@JansamparkMP pic.twitter.com/Mi5mmUhU05
— School Education Department, MP (@schooledump) April 22, 2024
कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट देखने के लिए आप राष्ट्रीय शिक्षा केंद्र की औपचारिक वेबसाइट (RSKMP) पर जा सके हैं। इसके लिए https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर जाएं और MP Board 5th Result 2024 पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर परिणाम चेक कर लें। अगर आप चाहें तो रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- MP Board 8th Result 2024 Live: एमपी बोर्ड 8वीं के नतीजे आज, जानें कैसे चेक करें परिणाम?
यह भी पढ़ें- MP Board 5th & 8th Result: आज आएगा रिजल्ट, जानें मार्कशीट कैसे करें डाउनलोड?
यह भी पढ़ें- MP Board 5th And 8th Result: इस समय आएगा एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट, परिणाम जानने के लिए इनकी होगी जरूरत