whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

NEET FET 2022: नीट फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडिट विंडो आज होगी बंद, इन चीजों में जल्द करें सुधार

04:57 PM Jan 30, 2023 IST | Niharika Gupta
neet fet 2022  नीट फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडिट विंडो आज होगी बंद  इन चीजों में जल्द करें सुधार

NEET FET 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ( NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए एडिट विंडो एक्टिव कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने एफईटी 2022 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर अपने आवेदन एडिट कर सकते हैं।

नीट एफईटी 2022 के लिए एडिट विंडो दोपहर 3 बजे खुली और 30 जनवरी को रात 11:55 बजे बंद हो जाएगी। उम्मीदवार अपने नाम, परीक्षण शहर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर और ईमेल पते को छोड़कर अपलोड की गई जानकारी को संपादित कर सकते हैं। इस समय के दौरान कोई नया रजिस्ट्रेशन या आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस बीच, राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में एमबीबीएस के लिए अनिवार्य एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है। यह पहले 30 मार्च थी। लेकिन, चिकित्सा बिरादरी के अभ्यावेदन के बाद, एनबीई ने कट-ऑफ तारीख बढ़ाने का फैसला किया।

और पढ़िए –GATE 2023 Exam: गेट परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन्स जारी, जानें किन चीजों को रखना होगा ध्यान

यहां उन उम्मीदवारों की लिस्ट चेक करने के लिए सीधा लिंक

विंडो बंद होने से पहले NEET FET जानकारी को कितनी भी बार एडिट किया जा सकता है। अंतिम सबमिट की गई जानकारी रिकॉर्ड में सेव जाएगी। जिन लोगों ने निर्धारित इमेज अपलोड निर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान अपलोड नहीं किए हैं, उन्हें एडिट विंडो के दौरान अपने आवेदन पत्र में छवियों को सुधारने की आवश्यकता है।

अपलोड की गई इमेज में फाइनल करेक्शन या फाइनल एडिट विंडो के दौरान किया जा सकता है जो 1 फरवरी से 2 फरवरी, 2023 तक है।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Xanax)

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो