UGC NET Dec 2024: एग्जाम शेड्यूल, एडमिट कार्ड और जरूरी गाइडलाइंस
UGC NET December 2024 Schedule: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा आयोजित NET 2024 की दिसंबर परीक्षा कल यानी 3 जनवरी, 2025 से शुरू होगी और 16 जनवरी तक ली जाएंगी। बता दें कि NET की परीक्षा 85 सब्जेक्ट के लिए कंडक्ट की जा रही है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
बता दें कि ये परीक्षाएं 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 जनवरी, 2025 को ली जाएंगी। इस परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट NTA वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सभी कैंडिडेट को कार्ड पर दिए गए डिटेल के हिसाब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। आपको एडमिट कार्ड पर आपकी परीक्षा की तारीख, सेंटर की डिटेल आदि आसानी से मिल जाएगी। अगर आपको एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो आप सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच NTA हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं या एजेंसी को ईमेल कर सकते हैं।
ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
कैंडिडेट को अपने एग्जाम सेंटर पर NTA वेबसाइट से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी ले जानी होगी। इसके अलावा आपको अपने साथ एप्लिकेशन में अपलोड की गई तस्वीर से मेल खाती हुई एक पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जानी होगी।
इसके अलावा आपके पास एक वैलिड फोटो आईडी भी होनी चाहिए। ऐसे में आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि आईडी प्रूफ पर नाम एडमिट कार्ड पर लिखे नाम से मेल खाना चाहिए। दिव्यांग कैंडिडेट को अपने साथ अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र भी लाना होगा।
चेकिंग और रजिस्ट्रेशन फॉर्मेलिटी को पूरा करने के लिए सभी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर पर 2 घंटे पहले पहुंचना का सुझाव दिया जाता है। बता दें कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - स्टेज 4 कैंसर को हरा मधुरिमा कैसे बनीं NEET टॉपर? प्रेरणादायक है ये सक्सेस स्टोरी