UK Board 10th-12th Result 2024: आज इतने बजे आएगा उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट, कैसे करें चेक?
UK Board Result 2024 Latest Update: उत्तराखंड बोर्ड (UKBSE) से 10वीं-12वीं परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। आज यानी 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। नतीजों को यूके बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकेगा। जानें कैसे चेक करें परिणाम?
आपको बता दें कि बोर्ड की ओर से 10वीं-12वीं 2024 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा। इसके साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
ऑनलाइन कैसे चेक करें रिजल्ट? (How to check UK Board 10th 12th Result 2024?)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।
- बाद में उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस तरह उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- फ्यूचर के लिए रिजल्ट को डाउनलोड या प्रिंट कर लें।
2 सब्जेक्ट में फेल होने वाले स्टूडेंट्स दे पाएंगे कंपार्टमेंट एग्जाम
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 के एग्जाम में एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने वाले छात्र-छात्रा कंपार्टमेंट के लिए अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, दूसरी तरफ दो से ज्यादा सब्जेक्ट में फेल होने वाले बच्चों को फेल ही माना जाएगा।
किस तारीख से हुए थे एग्जाम?
उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक पेन-पेपर मोड में आयोजित किए गए थे। यूके बोर्ड द्वारा दिए गए डेटा के मुताबिक 1228 से ज्यादा एग्जाम सेंटर पर सुबह के 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किए गए थे जिसके लिए टोटल 2,10,354 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इन आंकड़ों में 10वीं बोर्ड परीक्षा के 1,15,606 छात्र और 12वीं बोर्ड परीक्षा के 94,748 छात्र शामिल हैं।