whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

UP Board 10th or 12th Toppers List District Wise: बोर्ड में सीतापुर का दबदबा, जानें नोएडा-गाजियाबाद से कौन बना टॉपर?

UP Board 10th or 12th Toppers District Wise: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के लिस्ट जारी कर दी है। 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम अव्वल आईं हैं और 12वीं में शुभम वर्मा ने टॉप किया है। हालांकि यूपी के अन्य जिलों से भी कई बच्चों ने टॉप किया है। तो आइए जानते हैं नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ सहित किस जिले से किसने टॉप किया है?
03:12 PM Apr 20, 2024 IST | Sakshi Pandey
up board 10th or 12th toppers list district wise  बोर्ड में सीतापुर का दबदबा  जानें नोएडा गाजियाबाद से कौन बना टॉपर
UP Board Toppers List 2024 District Wise

UP Board 10th or 12th Toppers District Wise: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। दोनों ही नतीजों में उत्तर प्रदेश के सीतापुर का दबदबा है। सीतापुर के सीता बाल विकास मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र शुभम वर्मा ने 12वीं और प्राची निगम ने 10वीं की परीक्षा में बाजी मारी है। वहीं टॉप 10 में भी सीतापुर के 4 बच्चे शामिल हैं। तो आइए देखते हैं यूपी के अन्य जिलों के टॉपर कौन-कौन हैं?

UP Board 10th Toppers की टॉप 10 लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

सीतापुर के कई टॉपर

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों में सीतापुर के कई टॉपर्स मौजूद हैं। 10वीं में सीतापुर के चार बच्चों के नाम टॉप 10 में शामिल हैं। इस लिस्ट में टॉपर प्राची निगम के अलावा नव्या सिंह, स्वाती सिंह और वैष्णवी का नाम मौजूद है। 12वीं की टॉप 10 लिस्ट में भी सीतापुर के चार बच्चे हैं। टॉपर शुभम वर्मा के अलावा सीतापुर से राज वर्मा, कशिश मौर्य और शीतल वर्मा ने टॉप किया है।

UPMSP UP Board 10th 12th Result 2024 की लाइव अपडेट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

जिलानामनंबरप्रतिशत
आगरासौम्‍या58397.17
फ‍िरोजाबादर‍ितु यादव57495.67
मैनपुरीआकांक्षा57495.67
एटाशाल‍िनी राजपूत57495.67
मथुरानीरज57195.17
अलीगढ़गगन शर्मा58196.83
हाथरसखुशबू57295.33
कासगंजकंचन57295.33
बुलंदशहरधैर्य मल‍िक57495.67
गाज‍ियाबादत‍िमोथी मंडल58196.83
गौतमबुद्धनगरतन‍िश57595.83
मेरठहंड‍िया57996.50
बागपतअनस57696.00
हापुड़प्र‍ियांशु57595.83
मुजफ्फरनगरश्‍लोक सागर57295.33
सहारनपुरपर‍िक्ष‍ित तोमर57696.00

UP Board 10th or 12th Toppers District Wise देखने के लिए यहां क्लिक करें

 UP Board 10th or 12th Passing Percentage- यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या

यूपी बोर्ड में पास होने वाले बच्चों की बात करें तो 10वीं में 29 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 89.55 प्रतिशत बच्चे पास हो गए हैं। इसमें 86.05% छात्र और 93.40% छात्राओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा 12वीं में 25 लाख बच्चों ने नामांकन किया था। 12वीं में 82.60 प्रतिशत बच्चे पास हैं और 17.40 फीसदी बच्चे फेल हो गए हैं। हालांकि 5 विषयों में से किसी एक या दो विषय में फेल होने वाले बच्चे कंपार्टमेंट एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं, जिससे उन्हें दो विषयों में दोबारा परीक्षा देने का मौका मिल सकता है और वो अपने नंबर बढ़वा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - UP Board Result 2024: इंटरनेट के बिना चेक करना है यूपी बोर्ड का रिजल्ट? फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

यह भी पढ़ें - UP Board Result 2024: ऐसे देखें 10वीं और 12वीं के नतीजे, 5 आसान स्टेप्स में पता चलेंगे मार्क्स

यह भी पढ़ें - UP Board Result 2024 Toppers Prize: 10वीं-12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को क्या मिलेगा इनाम? कैसे चेक करें नतीजे

UP Board 12th Toppers List देखने के लिए यहां क्लिक करें

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो