UPPSC PCS Prelims 2024: इस दिन होगी यूपी पीसीएस की परीक्षा; यहां चेक करें टाइम टेबल
UPPSC PCS Prelims 2024: अगर आप यूपी पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं, तो खबर आपके लिए बहुत अहम है। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) 2024 प्रीलिम्स की परीक्षा की तारीख का खुलासा कर दिया है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दो शिफ्ट में परीक्षा
आपको बता दें कि UPPSC PCS प्रीलिम परीक्षा दो शिफ्ट में होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। ये परीक्षा राज्य के 75 जिलों में होगी। कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड ले जाने होंगे। ये हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और OTR नंबर का उपयोग करके एक्सेस किए जा सकते हैं।
एडमिट कार्ड में परीक्षा के दिन की सभी जरूरी डिटेल दी गई है। एडमिट कार्ड के अलावा, आपको सरकार द्वारा जारी आईडी प्रूफ की एक मूल और फोटोकॉपी और दो पासपोर्ट आकार की तस्वीर लानी होंगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इसके लिए सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब होमपेज पर, UPPSC PCS एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नई विंडो खुलने पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल डालें।
अब डिटेल सबमिट करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
ध्यान रखें ये चेकलिस्ट
आपके पास A4 आकार के पेपर पर UPPSC PCS एडमिट कार्ड प्रिंट होना चाहिए। परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें। सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी और उसकी फोटोकॉपी दोनों साथ रखें। अपने एप्लिकेशन के साथ लगाई गई तस्वीरों के समान दो पासपोर्ट साइज तस्वीरें साथ रखें। UPPSC प्रीलिम परीक्षा में दो पेपर होते हैं। जिसमें पहला सामान्य अध्ययन पेपर 1 और UPPSC CSAT (पेपर 2) शामिल है।
यह भी पढ़ें - UP Board के इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें तय