Arbaaz Khan की बेगम का पर्स रहता है खाली! ड्राइवर से पैसे लेकर गरीबों को देती दिखीं Sshura Khan
Arbaaz Khan-Sshura Khan: बॉलीवुड सितारे अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस लिस्ट में अरबाज खान और शूरा खान भी आते हैं। कपल अक्सर पैपराजी के कैमरे में नजर आता रहता है। हाल ही में अरबाज की बेगम को फिर से पैप्स ने स्पॉट किया और इस दौरान शूरा खान का खाली पर्स देख यूजर्स ने सवाल करने शुरू कर दिए। आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?
जल्दबाजी में नजर आईं शूरा खान
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर शूरा खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शूरा खान बेहद जल्दबाजी में नजर आ रही हैं। इस दौरान दो औरतें शूरा ने कुछ पैसे मांगती हैं, तो शूरा खान एक औरत को पैसे दे देती हैं और फिर अपनी कार की तरफ बढ़ जाती हैं। इसके बाद जब शूरा कार में बैठ जाती हैं, तो दूसरी औरत शूरा से पैसे मांगती है।
View this post on Instagram
शूरा ने ड्राइवर से लिए पैसे
इस पर शूरा अपना पर्स खोलती हैं, लेकिन उनके पर्स में एक भी रुपया नजर नहीं आता और वो अपने ड्राइवर से 20 रुपये लेकर उस औरत को देती हैं, लेकिन वो कहती हैं कि इससे क्या होगा, इस पर शूरा कहती हैं कि मेरे पास कैश नहीं हैं। वहीं, अब शूरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर मजे ले रहे हैं।
यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि अरे शूरा के पर्स में पैसे ही नहीं है। दूसरे यूजर ने कहा कि छोटी मलाइका अरोड़ा। तीसरे यूजर ने कहा कि मलाइका को कॉपी कर रही है। एक और ने लिखा कि पर्स खाली क्यों है? इस तरह के कमेंट्स अब यूजर्स इस वीडियो पर कर रहे हैं। बता दें कि शूरा खान अक्सर अपने शौहर अरबाज खान के साथ नजर आती हैं, लेकिन इस बार वो अकेली ही नजर आईं।
यह भी पढ़ें- Mischief की रानी का नया लुक देख लोगों ने कहा Wow, Splitsvilla 15 में एक्ट्रा मसाले के साथ दिखेगी Urfi Javed