Lok Sabha Election 2024 में भाजपा ने किन-किन फिल्मी सितारों पर खेला दांव? देखें लिस्ट
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BJP (भारतीय जनता पार्टी) ने बीते दिन 2 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शेयर कर दी है। भाजपा की ओर से जारी की गई लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, जिसमें कुछ फिल्मी सितारों के भी नाम हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस बार बीजेपी से अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में किन सितारों को चुना है?
#WATCH | "PM Modi to contest Lok Sabha elections from Varanasi, Union Minister Kiran Rijiju to contest from Arunachal West, BJP MP Bishnu Pada Ray to contest from Andaman & Nicobar, BJP MP Tapir Gao to contest from Arunachal East, Union Minister Sarbananda Sonowal to contest from… pic.twitter.com/0DqiBuhmwJ
— ANI (@ANI) March 2, 2024
सितारों में टक्कर
अब एक्टिंग नहीं राजनीति के क्षेत्र में सितारे अपना दम दिखाने वाले हैं। बीते दिन सामने आई लिस्ट में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, रवि किशन, लॉकेट चटर्जी, मनोज तिवारी, पवन सिंह, हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी और सुरेश गोपी का नाम शामिल है।
29 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की गरिमामयी उपस्थिति और श्री @JPNadda की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु 195 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार के नामों पर मंजूरी दी गई। (1/4) pic.twitter.com/Wv8yVYnegK
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
कौन कहां का उम्मीदवार?
पवन सिंह
भोजपुर सुपरस्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार चुना गया। अब एक्टिंग के बाद पवन सिंह का जादू राजनीति में चलने के लिए तैयार है। बता दें कि पवन पहली बार राजनीति के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें आसनसोल की जनता का पूरा प्यार मिलेगा।
View this post on Instagram
हेमा मालिनी
हेमा मालिनी को भी साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देकर मैदान में उतार दिया गया है। अब हेमा एक बार फिर से मथुरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। बता दें कि जब साल 2019 में चुनाव हुए थे तो एक्ट्रेस ने भारी वोटों से जीत हासिल की थी। साल 2014 में भी ड्रीम गर्ल ने जयंत चौधरी को करारी हार का सामना कराया था।
View this post on Instagram
मनोज तिवारी
भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी का भी अपना ही अलग जलवा है। एक्टर को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा ने फिर से टिकट दिया है। बता दें कि इसके पहले भी मनोज तिवारी इस सीट पर सासंद रहे हैं और अब फिर से बीजेपी ने उनपर भरोसा करते हुए उन्हें इसी सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
View this post on Instagram
रवि किशन
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के एक्टर रवि किशन को बीजेपी ने गोरखपुर से चुनामव लड़ने का मौका दिया है। बता दें कि इसी सीट पर रवि पहले भी सासंद रहे हैं।
View this post on Instagram
लॉकेट चटर्जी
क्लासिकल डांसर और बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार लॉकेट चटर्जी पर फिर से भरोसा जताते हुए बीजेपी ने उन्हें हुगली से उम्मीदवार घोषित किया है। मौजूदा समय में भी लॉकेट चटर्जी इसी सीट पर सासंद हैं।
View this post on Instagram
सुरेश गोपी
बीजेपी ने केरल के त्रिशूर से तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार सुरेश गोपी को उम्मीदवार बनाया है। तमिल, तेलुगू और और मलयालम फिल्मों में सुरेश का अपना ही जलवा रहता है और लोगों पर उनका जादू चलता है।
View this post on Instagram
'निरहुआ'
'निरहुआ' यानी भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव को आजमगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि मौजूदा टाइम में भी 'निरहुआ' इसी सीट पर सासंद हैं। अब एक बार फिर से बीजेपी ने उन्हें यहीं से चुनाव लड़ने का मौका दिया है।
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी
एक टाइम पर टेलीविजन की रानी यानी स्मृति ईरानी का जलवा अब राजनीति में भी बरकरार है। स्मृति ईरानी को एक बार फिर से अमेठी से उम्मीदवार घोषित किया गया है। स्मृति ईरानी अब एक बार फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Anant-Radhika की Pre-Wedding में चमके तीनों ‘खान’, देखें Bollywood Night के इनसाइड वीडियो