ब्रिटेन में शाही परिवार को बड़ा झटका, ससुर के बाद अब बहू Kate Middleton को ये गंभीर बीमारी
Kate Middleton Video Massage: वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रहीं थी कि वह अचानक रहस्यमयी तरह से गायब हो गई हैं। उनके गायब होने पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे थे। अब उन्होंने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए बता दिया है कि वह कहां हैं और क्या कर रही हैं? दरअसल, केट मिडलटन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें कैंसर है और उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। इस खबर के सामने आने के बाद लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्द रिकवर होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
A message from Catherine, The Princess of Wales pic.twitter.com/5LQT1qGarK
— The Prince and Princess of Wales (@KensingtonRoyal) March 22, 2024
वीडियो में दिया ये मैसेज
वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन ने फैंस का शुक्रिया करते हुए वीडियो में आगे कहा, 'पेट की सर्जरी से रिकवर होने के दौरान आप सभी का समर्थन और शुभकामनाएं मिलने के बाद मैं इनका व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद करना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार के लिए यह दो महीने काफी मुश्किल रहे हैं लेकिन मेरे पास शानदार मेडिकल टीम थी, जिसने इलाज के दौरान मेरी देखभाल की। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं।'
कीमोथेरेपी का चल रहा कोर्स
ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की 42 वर्षीय राजकुमारी केट मिडलटन ने आगे कहा, 'जब मेरे पेट की सर्जरी हुई थी, उस दौरान मुझे कैंसर के बारे में पता नहीं चला था। ऑपरेशन के बाद हुए मेडिकल टेस्ट से कैंसर की जानकारी हुई। मेरी मेडिकल टीम ने मुझे सलाह दी कि मुझे कीमोथेरेपी का कोर्स करना चाहिए। अब मैं थेरेपी के पहले चरण में हूं। मैं और विलियम अपने परिवार के लिए इसे बेहद निजी रखते हुए मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं।'
That Royal Family can never keep their story straight. It's not the people keeping this alive. Between the British Media and the Royal Family they seem to cock up any attempt at PR.
Did Kate Middleton say she was undergoing chemotherapy or not? pic.twitter.com/OAgNuhEeHt
— Carmen's Granddaughter (@CarmenGranddau1) March 22, 2024
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे तीनों बच्चे जॉर्ज, चार्लोट और लुइस को समझाने की कोशिश कर रही हूं कि मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगी। मैंने उनसे कहा, मैं ठीक हूं और हर दिन स्ट्रॉन्ग बन रही हूं। विलियम का मेरे साथ होना काफी मददगार है। आप लोगों के प्यार और समर्थन के लिए मैं आभारी हूं।' उन्होंने आगे बताया कि वो और विलियम तब तक कैंसर की बीमारी के बारे में बताना नहीं चाहते थे, जब तक उनके बच्चों की स्कूल की छुट्टियां शुरू नहीं हो जाती और वो शुक्रवार से शुरू हो गई हैं।
The Princess of Wales has the love and support of the whole country. pic.twitter.com/IFX51Wm5Q3
— Rishi Sunak (@RishiSunak) March 22, 2024
गायब होने की थी अफवाह
बता दें कि केट मिडलटन के इस वीडियो मैसेज से उन अफवाहों पर विराम लग गया है, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्हें जनवरी में पेट की सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन क्रिसमस 2023 के बाद से उन्हें सार्वजनिक रूप से देखा नहीं गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके गायब होने की चर्चाएं शुरू हो गईं थी।