होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ये क्या बोल गए Orry? मिलने से पहले नहीं पता था कौन हैं Rihanna?

Orry On Rihanna: ओरी ने अब रिहाना को लेकर एक शॉकिंग स्टेटमेंट दिया है। सोशल मीडिया सेंसेशन का दावा है कि वो नहीं जानते थे कि आखिर रिहाना हैं कौन। इसके अलावा उन्होंने अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिहाना के इंडिया आने से पहले ओरी ने क्या-क्या प्लानिंग की थीं अब वो रिवील हो गई हैं।
05:27 PM Mar 18, 2024 IST | Ishika Jain
ओरी ने रिहाना को लेकर दिया बयान
Advertisement

Orry On Rihanna: ओरहान अवात्रामणि (Orry Awatramani) उर्फ ओरी (Orry) अब अपने पोज की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हो गए हैं। हर सेलिब्रिटी के साथ ओरी चिल करते नजर आते हैं। उन्हें बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ देख सबके मन में बस यही सवाल आता है कि आखिर ओरी हैं तो हैं कौन? खैर इस सवाल का जवाब तो आजतक मिल नहीं पाया है और सेलिब्रिटीज भी फैंस को ये जवाब देने में फेल हो गए हैं। इसी बीच ओरी का क्रेज सोशल मीडिया पर तब और भी बढ़ गया जब वो पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) के साथ नजर आए।

Advertisement

ओरी ने रिहाना को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में कॉन्सर्ट करने पहली बार इंडिया आईं रिहाना को ओरी के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया था। इस दौरान ओरी और रिहाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। कुछ लोगों ने तब ओरी को रिहाना को गलत तरह से टच करने पर ट्रोल भी किया था। वैसे इन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि ये दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। लेकिन अब ओरी ने रिहाना को लेकर जो बयान दिया है वो सुन आप भी चौंक जाएंगे।

रिहाना को नहीं जानते थे ओरी?

हाल ही में उन्होंने मीडिया से रिहाना के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे रिहाना बहुत पसंद है। पहले मुझे पता ही नहीं था कि रिहाना है कौन। मैंने उनका इंस्टाग्राम नेम पढ़ा था, जो 'Badgalriri' है। ऐसे में मैं 'Badgalriri' को ही इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहा था और उनसे प्यार करता था।' इतना ही नहीं उन्होंने रिहाना को लेकर क्या प्लान किया था अब उन्होंने वो भी रिवील कर दिया है। ओरी ने अपने बयान में आगे कहा, 'मेरी एक मार्केटिंग ट्रिक थी जो मुझे अभी रिवील नहीं करनी चाहिए। ऑब्जेक्ट्स ऑफ ओरी /ऑब्जेक्ट्स ऑफ इंटरेस्ट।' ओरी का कहना है कि वो एक दिन अपना छोटा-सा म्यूजियम तैयार करेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal देंगे ‘गुड न्यूज’, Video शेयर कर बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

ओरी ने रिहाना को लेकर की थी प्लानिंग

ओरी ने बताया कि उन्हें पता था कि रिहाना भी आने वाली हैं तो उन्होंने जानकर बड़े से इयररिंग्स पहने थे ताकि रिहाना इन्हें देखें और ठीक ऐसा ही हुआ। रिहाना ने ओरी से इयररिंग्स मांगे और ओरी ने उन्हें ये दे दिए। इसके बाद चालाकी दिखाते हुए ओरी ने अपने दोस्त से कहा कि वो इस मोमेंट की फोटो लें जिसके लिए उन्होंने ये इयररिंग्स पहने थे। हालांकि, कुछ ही देर में रिहाना से वो इयररिंग्स गुम हो गए और दूसरे इयररिंग्स के लिए वो ओरी के पास वापिस आईं।

Open in App
Advertisement
Tags :
OrryRihanna
Advertisement
Advertisement