मेरा नाम इशिका जैन है। मैं पिछले 4 साल से मीडिया से जुड़ी हुई हूं और मैंने Punjab Kesari जैसे संस्थान के साथ काम किया है। अब मैं News24 के साथ काम कर रही हूं। मैं एंटरटेनमेंट कैटेगरी में बीते साल से काम कर रही हूं। मैंने अपनी ग्रेजुएशन Guru Gobind Singh Indraprastha University से पूरी की है। मास्टर्स की डिग्री Punjab Kesari के संस्थान JR मीडिया इंस्टिट्यूट से ली है।