whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंजीनियर बनना था, एक्टर बन गए; एग्जाम में फेल होने के बाद रातों-रात बदली किस्मत, शॉर्ट फिल्मों से पाया मुकाम

Panchayat 3 Fame Durgesh Kumar: पंचायत के बनराकस यानी दुर्गेश कुमार को भला कौन नहीं जानता? उनके डायलॉग मीम्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। एक्टर को अब तक कई वेब सीरीज में देखा जा चुका है। जल्द ही वह पंचायत 3 के साथ लौट रहे हैं।
12:02 PM Mar 30, 2024 IST | Jyoti Singh
इंजीनियर बनना था  एक्टर बन गए  एग्जाम में फेल होने के बाद रातों रात बदली किस्मत  शॉर्ट फिल्मों से पाया मुकाम
Panchayat 3 Fame Durgesh Kumar

Panchayat 3 Fame Durgesh Kumar: देख रहा है बिनोद... पंचायत 2 का ये डायलॉग तो आपको याद ही होगा। इस डायलॉग को बोलने वाले पंचयात के भूषण कुमार उर्फ बनराकस का असली नाम दुर्गेश कुमार है। वैसे तो इस वेब सीरीज के सारे ही स्टार्स काफी पॉपुलर हैं लेकिन दुर्गेश का बनराकस वाला किरदार इतना फेमस हो चुका है कि सोशल मीडिया पर इसका डायलॉग मीम्स आज भी वायरल होता रहता है। इसके अलावा उनके 'पाबलो यादव' वाले डायलॉग को लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। अपने इन्हीं किरदारों और डायलॉग से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ चुके दुर्गेश कुमार जल्द ही पंचायत 3 के साथ लौट रहे हैं।

Advertisement

इंजीनियर बनना चाहते थे एक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत फेम दुर्गेश कुमार का सपना इंजीनियर बनने का था। वह इसकी तैयारी के लिए दिल्ली आए थे लेकिन दो से तीन टेस्ट देने के बाद भी उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं मिल सका। इसके बाद उन्होंने एक थियेटर ग्रुप में फ्रीलांस एक्टर के तौर पर काम शुरू कर दिया था। यहीं से उनके सपनों को उड़ान मिलनी शुरू हुई थी। हालांकि इसके लिए दुर्गेश कुमार को कई साल तक संघर्ष भी करना पड़ा था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों छोटे भाई Anil Kapoor के दुश्मन बन बैठे Boney Kapoor? वजह कर देगी हैरान!

Advertisement

शॉर्ट फिल्मों ने पहुंचाया था मुंबई

हाल ही में दुर्गेश कुमार ने जूम को दिए इंटरव्यू में अपने करियर के बारे में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि अब लोग उन्हें उनके किरदार के जरिए पहचानना शुरू कर चुके हैं। दुर्गेश ने बताया, 'एक समय था जब मुझे काम नहीं मिला था। मेरे पास काम की कमी थी। दिन-रात भटकना पड़ता था। उस दौरान मैंने शॉर्ट फिल्में करनी शुरू कर दीं। शॉर्ट फिल्में करने की वजह से ही मैं मुंबई तक पहुंच सका और यहां मैंने अपना जीवन यापन किया।'

एक्टर ने बताया, 'मैंने अपने करियर में करीब 50 शॉर्ट फिल्में की हैं। आज भी अगर मुझे अपने वेब शो या फिल्मों की शूटिंग से समय मिलता है तो मैं किसी नए डायरेक्टर के साथ शॉर्ट फिल्में करने के लिए हामी भर देता हूं।' शॉर्ट फिल्मों पर बात करते हुए दुर्गेश ने अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्मों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि उनकी दो शॉर्ट फिल्म जल्द ही रिलीज होंगी।

इस फिल्म से शुरू किया करियर

आपको बता दें कि दुर्गेश कुमार ने अपने करियर की शुरुआत इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' से की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान वेब सीरीज 'पंचायत' से मिली। इस सीरीज में बनराकस बनकर वह रातों-रात फेमस हो गए। पंचायत के अलावा दुर्गेश कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। उन्हें आखिरी बार नेटफ्लिक्स की भक्षक और लापता लेडीज में देखा गया था। जाहिर है कि प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। अब फैंस को 'पंचायत 3' (Panchayat 3) का बेसब्री से इंतजार है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो