whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shah rukh Khan को क्यों 'बाजीगर' के बाद करियर खत्म लगने लगा? रोमांस किंग ने रिवील किया किस्सा

Shah rukh khan throwback video get viral: शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बाजीगर के बाद कई लोगों ने उन्हें कहा था कि अब वो कभी दोबारा हीरो के किरदार में नहीं दिखेंगे। हीरो के तौर पर उनका करियर खत्म हो चुका है, जानिए इसके पीछे की वजह।
04:00 PM Mar 20, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
shah rukh khan को क्यों  बाजीगर  के बाद करियर खत्म लगने लगा  रोमांस किंग ने रिवील किया किस्सा
Shahrukh Khan

Shah rukh throwback interview: फिल्म 'बजीगर' शाहरुख खान के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता था। शाहरुख ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया कि बाजीगर फिल्म के बाद उन्हें कहा जाने लगा कि बॉलीवुड में हीरो के तौर पर उनका करियर खत्म हो चुका है। शाहरुख को ये बात इतनी बार कही गई कि कुछ समय के लिए उन्हें भी लगने लगा था कि वो दोबारा हीरो नहीं बन पाएंगे। बता दें कि शाहरुख ने बाजीगर में निगेटिव किरदार निभाया था। फिल्म सुपरहिट रही थी और दर्शकों ने शाहरुख के इस अवतार को खूब पसंद किया था।

Advertisement

क्यों लोगों ने कहा हीरो के तौर पर तुम्हारा करियर खत्म

शाहरुख को बॉलीवुड में बाजीगर से अलग पहचान मिली थी। इसके पहले उन्होंने 'दीवाना' 'चमत्कार' और 'किंग अंकल' जैसी फिल्मों में साइड हीरो का किरदार निभाया था। बाजीगर वो पहली फिल्म थी, जिसमें शाहरुख अपने सेट इमेज को छोड़कर निगेटिव रोल निभाया था। उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखाने की कोशिश की थी। उन्होंने एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की थी। मगर, इस फिल्म को करने के बाद शाहरुख के कई करीबी लोगों ने उन्हें कहना शुरू कह दिया कि उन्हें अब दोबारा हीरो का रोल नहीं मिलेगा, यानी हीरो के तौर पर उनका करियर खत्म हो चुका है। लोगों का सोचना था कि विलेन बन कर एक औरत का खून कर दिया। अब मुश्किल है कि ऑडियंस तुम्हें एक हीरो के तौर पर एक्सेप्ट करेगी।

Advertisement

शाहरुख को था अपने आप पर भरोसा

शाहरुख की फिल्म बाजीगर उस दौर में आई थी, जब लोग किसी एक्टर को एक फॉर्म में देखना पसंद करते थे। कम ऐसे एक्टर थे, जिन्हें लोगों ने विलेन और हीरो दोनों ही किरदार में पसंद किया था। हालांकि, शाहरुख ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने काम और मेहनत पर भरोसा था। उन्हें भरोसा था कि जैसे ही मौका मिलेगा वो प्रूव कर देंगे कि वो हर तरह के किरदार निभा सकते हैं। 'बाजीगर' के बाद शाहरुख 'डर' में एक बार फिर नेगिटिव किरदार में दिखें, लेकिन 'कभी हां कभी न', 'अंजाम' और 'करण-अर्जुन' वो फिल्में थी, जिसके जरिए शाहरुख ने ये साबित कर दिया कि वो हर तरह के किरदार में दर्शकों के ऊपर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो