whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sidhu Moose Wala के भाई के जन्म पर क्यों उठ रहे सवाल? पिता का पंजाब सरकार पर फूटा गुस्सा, जानें क्या कहा

Sidhu Moose Wala Father Video: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार में एक तरफ खुशियों का माहौल है। सिंगर के माता-पिता एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं। वहीं दूसरी ओर बच्चे के जन्म के बाद बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी परेशान लग रहे हैं। आइए जानते हैं क्यों?
07:05 AM Mar 20, 2024 IST | Jyoti Singh
sidhu moose wala के भाई के जन्म पर क्यों उठ रहे सवाल  पिता का पंजाब सरकार पर फूटा गुस्सा  जानें क्या कहा
Sidhu Moose Wala Father Video.

Sidhu Moose Wala Father Video: पंजाब के मशहूर सिंगर दिवंगत सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के परिवार में दो साल के बाद खुशियां लौटी हैं। सिंगर की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद से ही पूरे परिवार में जश्न का माहौल है लेकिन इस बीच बच्चे के पिता बलकौर सिंह खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंजाब सरकार पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। साथ ही सरकार से उनके परिवार पर थोड़ा रहम खाने की विनती कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं, 'सभी को सत श्री अकाल.. आज मैं आपसे एक जरूरी वजह से बात कर रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं, अभी दो दिन पहले, ईश्वर की कृपा और आपकी प्रार्थनाओं से, हम धन्य हो गए और शुभदीप हमारे पास लौट आया है लेकिन मैं सुबह से परेशान हूं। मुझे लगता है कि आपको भी पूरे मामले से अवगत कराना जरूरी हो गया है।'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'पंजाब सरकार मुझसे बच्चे की कानूनी स्थिति साबित करने के लिए डॉक्यूमेंट्स की डिमांड कर रही है। मैं सरकार, मुख्य रूप से मुख्यमंत्री से विनती करना चाहता हूं कि कृपया मुझे बच्चे के इलाज को पूरा कराने तक की अनुमति दें। मैं यहीं पंजाब में रहता हूं। जब भी मेरी जरूरत होगी तो मैं उपलब्ध रहूंगा। इसलिए मुझे बच्चे का इलाज कराने की अनुमति दी जाए।'

Advertisement

विश्वास नहीं तो दर्ज कर लें FIR

बलकौर सिंह ने आगे कहा, 'अपने पूरे 28 साल के दौरान मेरे बेटे ने सुनिश्चित किया कि वह कानून का पालन करे। सेना से होने के कारण मैं कानून का पूरा सम्मान करता हूं। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं कानून का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं। अगर आपको लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है तो आप मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं। अगर फिर भी संदेह है तो मेरे खिलाफ FIR दर्ज कर लें। मैं वादा करता हूं कि मैं आपको सभी कानूनी डॉक्यूमेंट्स दिखाऊंगा।'

आपको बता दें कि वीडियो को पोस्ट करते हुए बलकौर सिंह ने कैप्शन दिया, 'आखिर ऐसा कौन सा डर या मजबूरी है, जो सरकार एक नवजात बच्चे की खुशियों में दखल देने की कोशिश कर रही है?' गौरतलब है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता 17 मार्च को बच्चे के पेरेंट्स बने हैं।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो