Veer Savarkar-Madgaon Express में हुई जबरदस्त टक्कर, Shaitaan के रहते कैसी रही फिल्मों की कमाई?
Swatantrya Veer Savarkar, Madgaon Express, Shaitaan Box Office Collection (early estimates): अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' को रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं। इस बीच थिएटर्स में रणदीप हुड्डा की फिल्म 'वीर सावरकर' और कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ रिलीज हुई हैं। जहां एक तरफ 'वीर सावरकर' और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में टकराव हुआ। वहीं, टिकट खिड़की पर पहले से मौजूद 'शैतान' ने दोनों फिल्मों को धूल चटाई। आइए आपको बताते हैं कि 'वीर सावरकर' और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की पहले दिन की कमाई कितनी है और 'शैतान' का कलेक्शन कितना रहा?
*Swatantrya Veer Savarkar Day 1 Evening Occupancy: 15.17% (Hindi) (2D) #SwatantryaVeerSavarkar https://t.co/AHNliFnRD6*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) March 22, 2024
*Madgaon Express Day 1 Evening Occupancy: 9.99% (Hindi) (2D) #MadgaonExpress https://t.co/KiZyglMEJt*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) March 22, 2024
*Shaitaan Day 15 Evening Occupancy: 12.79% (Hindi) (2D) #Shaitaan https://t.co/J87HY9xo4D*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) March 22, 2024
कैसा रहा कलेक्शन?
Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म 'शैतान' ने अपनी रिलीज के 15वें दिन भी 2.13 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ इस फिल्म की टोटल कमाई 116.43 करोड़ रुपये हो जाएंगी। वहीं, फिल्म 'वीर सावरकर' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने अपने ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि तीनों ही फिल्मों के ये शुरुआती और अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें बदलाव हो सकता है।
'वीर सावरकर' और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में हुई टक्कर
अगर फिल्म 'वीर सावरकर' और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की कमाई की बात करें तो दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर 'शैतान' की अच्छी पकड़ के रहते इन फिल्मों का कमाई करना मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि वीकेंड पर फिल्मों की कमाई पर असर पड़ सकता है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या 'वीर सावरकर' और ‘मडगांव एक्सप्रेस’ आपस में भिड़ेंगी या फिर दोनों 'शैतान' से आगे निकलने में कामयाब रहेगी।
शैतान की टोटल कमाई (Sacnilk.com के अनुसार)
- पहला दिन- 14.75 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन- 18.75 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन- 20.5 करोड़ रुपये
- चौथा दिन- 7.25 करोड़ रुपये
- 5वां दिन- 6.5 करोड़ रुपये
- 6वां दिन- 6.25 करोड़ रुपये
- 7वां दिन- 5.75 करोड़ रुपये
- 8वां दिन- 5.05 करोड़ रुपये
- 9वां दिन- 8.5 करोड़ रुपये
- 10वां दिन- 9.75 करोड़ रुपये
- 11वां दिन- 3 करोड़ रुपये
- 12वां दिन- 3 करोड़ रुपये
- 13वां दिन- 2.75 करोड़ रुपये
- 14वां दिन- 2.5 करोड़ रुपये
- 15वां दिन- 2.13 करोड़ रुपये (शुरुआती और अनुमानित)
यह भी पढ़ें- Rajat Vs Rajveer से Elvish का क्या कनेक्शन? क्या ‘राव साहब’ की वजह से दोनों में हुआ झगड़ा?