Swatantrya Veer Savarkar X Review: Randeep Hooda ने दर्शकों का दिल जीता या नहीं, X पर क्या कहती है पब्लिक?
Swatantrya Veer Savarkar X Review: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इस फिल्म का काफी इंतजार कर रहे थे। अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया X पर दर्शकों के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। वीर दामोदर सावरकर के किरदार में रणदीप हुड्डा ने दर्शकों का दिल जीता है या नहीं, आइए जानते हैं।
यहां देखें फैंस के रिएक्शन
रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ देखने के बाद एक यूजर ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैंने यह फिल्म देख ली है। क्या अमेजिंग फिल्म है ये। लव्ड इट, थैंक्यू रणदीप हुड्डा। मैं इस फिल्म को 5 स्टार्स देता हूं।'
I Watched Super-Hit Movie #SwatantryaVeerSavarkar
What an Amazing Movie
Loved it😍Thank u @RandeepHooda @anky1912 @savarkarthefilm for Giving a Blockbuster Movie.
My review:⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ #VeerSavarkar #VeerSavarkarOn22ndMarch #WhoKilledHisStory #SwatantryaVeerSavarkarReview pic.twitter.com/TXbkMHD9aL
— Pulkit (@am_pulkit) March 22, 2024
एक यूजर ने लिखा, 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर का प्रीमियर देखा। रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म के जरिए भारतीय स्वतंत्रता के लिए वीर सावरकर परिवार के बलिदान और तकलीफों को दुनिया के सामने लाने की सराहनीय कोशिश की है। यह फिल्म यूथ और क्रिटिक्स को देखनी चाहिए।'
Watched #SwatantryaVeerSavarkar movie premiere show. @RandeepHooda has made a commendable attempt to bring the sacrifices & sufferings of the Savarkar family for Indian freedom to the world through this film. It's a genuine effort by him.
Must watch for youngsters & critics 👏 pic.twitter.com/2Pjb67xlxQ
— तुषार (@tushar2085) March 22, 2024
एक यूजर ने अंकिता लोखंडे की तारीफ करते हुए लिखा, 'टीवी की फेवरेट से दमदार कलाकार तक! #स्वतंत्र्यवीरसावरकर में यमुना बाई का किरदार निभाकर अंकिता छा गई हैं। मूवी लवर्स फिल्म को जरूर देखें।'
From television's sweetheart to the power packed performer! #AnkitaLokhande shines as Yamunabai in #SwatantryaVeerSavarkar! Her portrayal is a testament to strength and authenticity. A must watch for cinema lovers! pic.twitter.com/xvDwUnT8Gd
— Amit Bhatia (ABP News) (@amitbhatia1509) March 22, 2024
Watching #SwatantryaVeerSavarkar was an emotional journey. #AnkitaLokhande's portrayal of #Yamunabai is brilliant. Her performance stays with you long after the movie ends! @anky1912 pic.twitter.com/SD68GW0h5s
— Parag Chhapekar (@paragchhapekar) March 22, 2024
A bold movie, #RandeepHooda has left no stones unturned when it comes to storyline, acting… he deserves a national award for this one 😍 #SwatantryaVeerSavarkarReview https://t.co/jVlkj8SHf8 pic.twitter.com/kdon0Yd3bY
— Vatsala Singh (@_vatsalasingh) March 22, 2024
.@RandeepHooda WHAT DIRECTION MAN🙌🔥 Thank you for bringing #VeerSavarkar’s story to the big screen. Loved it🫡 #SwatantryaVeerSavarkarReview pic.twitter.com/c1Ky8zM9SP
— Arpita Shaiva (@arpispeaks) March 22, 2024
यह भी पढ़ें: Madgaon Express Review: हंसी से लोटपोट कर देगी ‘मडगांव एक्सप्रेस’, देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू
घर बेचकर रणदीप हुड्डा ने बनाई फिल्म
गौरतलब है कि ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’ के जरिए रणदीप हुड्डा ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है। फिल्म में वह राज नेता और क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के किरदार में हैं, जबकि उनकी पत्नी की भूमिका में अंकिता लोखंडे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने खुलासा किया था कि इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। इसके लिए उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ा। किरदार में घुसने के लिए रणदीप हुड्डा ने 26 किलो वजन भी घटाया है।