वो पांच मौके जब चर्चा में रहीं Neha Singh Rathore, अब CAA पर उठा रहीं सवाल
Neha Singh Rathore Controversy: 'यूपी में का बा' फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही अपने गाने के अंदाज से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। दरअसल, देश में CAA लागू हो चुका है, जिसे लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसके तहत लोग नागरिकता पाने के लिए आवदेन कर सकेंगे। वहीं इस एक्ट को लेकर भोजपुरी सिंगर ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सिंगर नेहा सिंह राठौर ने तंज कसते हुए कहा, 'वो CAA की बात करें तो तुम इलेक्टोरल बॉण्ड पर अड़ जाना।' आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नेहा सिंह राठौर ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी सिंगर कई मुद्दों पर अपनी राय रखने और सरकार पर तंज कसने को लेकर चर्चा में आ चुकीं है। आज हम आपको उन पांच मौकों के बारे में बताएंगे, जब नेहा सिंह राठौर मोदी सरकार पर निशाना साध चुकीं हैं।
एमपी सरकार को लिया आड़े हाथ
जाहिर है कि नेहा सिंह राठौर पहली बार 'यूपी में का बा' गाकर चर्चा में आईं थीं। इस गाने को गाकर उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साथा था। वहीं पिछले साल उन्होंने मध्य प्रदेश में 'एमपी में का बा' गाकर हलचल मचा दी थी। उस दौरान उन्होंने RSS की ड्रेस कोड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
यहां सुने गाने के बोल
MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
पिछले साल अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों के सपोर्ट में भी नेहा सिंह राठौर उतर चुकी हैं। उन्होंने अपने नए गाने के जरिए केंद्र सरकार के अभियान 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' पर निशाना साधा था। साथ ही केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि 9 साल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। इसलिए आपको अपनी सीट छोड़ देनी चाहिए। नेहा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जंतर-मंतर वाली गुहार क्यों नहीं सुनी जा रही है?
मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #newsong #latestsong #upcomingsong #government #satire #politicalsatire #Parliament #WrestlersProtest pic.twitter.com/X5YRMvIb8k
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 31, 2023
कानपुर की घटना
कानपुर देहात में हुए अग्निकांड को लेकर भी सिंगर नेहा सिंह राठौर काफी चर्चा में रहीं थीं। उस दौरान सिंगर ने ‘यूपी में का बा’ सीजन-2 के नाम से एक गाना गाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस मामले में नेहा के खिलाफ नोटिस भी जारी किया था। नोटिस में यूपी पुलिस ने कहा था कि नेहा सिंह राठौर का गाना समाज में शत्रुता और तनाव पैदा करता है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं एडल्ट स्टार Emily Willis? ड्रग ओवरडोज से बिगड़ी तबीयत, इस वजह से पहुंची कोमा में
PM मोदी की जनसभा
नेहा सिंह राठौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) जनसभा पर भी अपने अंदाज में गाना गाते हुए सवाल उठा चुकी हैं। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा था, 'चौकीदार को BHU में सभा करनी है और उसी यूनिवर्सिटी की रेप पीड़िता के मामले में चुप्पी भी साधनी है।' उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई थी।
चौकीदार को BHU में सभा भी करनी है,
चौकीदार को BHU की बलात्कार पीड़िता पर चुप भी रहना है!चौकीदार को संदेशखाली भी जाना है,
चौकीदार को मणिपुर पर चुप्पी भी साधे रहना है!चौकीदार किसानों की आमदनी बढ़वाने की बात करता है,
चौकीदार को किसानों की हत्या भी करवानी है!ऐसे कैसे चलेगा…
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 23, 2024