whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

वो पांच मौके जब चर्चा में रहीं Neha Singh Rathore, अब CAA पर उठा रहीं सवाल

Neha Singh Rathore Reaction On CAA Act: लोकसभा चुनाव से पहले 'यूपी में का बा' फेम नेहा सिंह राठौर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने CAA कानून को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वैसे पहले भी कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब सिंगर ने अपने अनोखे अंदाज से केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
09:39 AM Mar 12, 2024 IST | Jyoti Singh
वो पांच मौके जब चर्चा में रहीं neha singh rathore  अब caa पर उठा रहीं सवाल
Neha Singh Rathore Reaction on CAA.

Neha Singh Rathore Controversy:  'यूपी में का बा' फेम सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही अपने गाने के अंदाज से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। दरअसल, देश में CAA लागू हो चुका है, जिसे लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसके तहत लोग नागरिकता पाने के लिए आवदेन कर सकेंगे। वहीं इस एक्ट को लेकर भोजपुरी सिंगर ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

Neha Singh Rathore: 'यूपी में का बा पार्ट-2' पर नेहा सिंह राठौर ने दिया नोटिस का जवाब, जानें पुलिस ने क्या कहा - Bharat Express Hindi

सिंगर नेहा सिंह राठौर ने तंज कसते हुए कहा, 'वो CAA की बात करें तो तुम इलेक्टोरल बॉण्ड पर अड़ जाना।' आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नेहा सिंह राठौर ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी सिंगर कई मुद्दों पर अपनी राय रखने और सरकार पर तंज कसने को लेकर चर्चा में आ चुकीं है। आज हम आपको उन पांच मौकों के बारे में बताएंगे, जब नेहा सिंह राठौर मोदी सरकार पर निशाना साध चुकीं हैं।

Advertisement

एमपी सरकार को लिया आड़े हाथ

जाहिर है कि नेहा सिंह राठौर पहली बार 'यूपी में का बा' गाकर चर्चा में आईं थीं। इस गाने को गाकर उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साथा था। वहीं पिछले साल उन्होंने मध्य प्रदेश में 'एमपी में का बा' गाकर हलचल मचा दी थी। उस दौरान उन्होंने RSS की ड्रेस कोड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसे लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।

Advertisement

यहां सुने गाने के बोल

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

पिछले साल अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों के सपोर्ट में भी नेहा सिंह राठौर उतर चुकी हैं। उन्होंने अपने नए गाने के जरिए केंद्र सरकार के अभियान 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' पर निशाना साधा था। साथ ही केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि 9 साल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। इसलिए आपको अपनी सीट छोड़ देनी चाहिए। नेहा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जंतर-मंतर वाली गुहार क्यों नहीं सुनी जा रही है?

कानपुर की घटना

कानपुर देहात में हुए अग्निकांड को लेकर भी सिंगर नेहा सिंह राठौर काफी चर्चा में रहीं थीं। उस दौरान सिंगर ने ‘यूपी में का बा’ सीजन-2 के नाम से एक गाना गाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसा था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस मामले में नेहा के खिलाफ नोटिस भी जारी किया था। नोटिस में यूपी पुलिस ने कहा था कि नेहा सिंह राठौर का गाना समाज में शत्रुता और तनाव पैदा करता है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं एडल्ट स्टार Emily Willis? ड्रग ओवरडोज से बिगड़ी तबीयत, इस वजह से पहुंची कोमा में

PM मोदी की जनसभा

नेहा सिंह राठौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) जनसभा पर भी अपने अंदाज में गाना गाते हुए सवाल उठा चुकी हैं। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा था, 'चौकीदार को BHU में सभा करनी है और उसी यूनिवर्सिटी की रेप पीड़िता के मामले में चुप्पी भी साधनी है।' उनके इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो