Year Ender 2024: रातों-रात सेंसेशन बने ये 5 स्टार्स, पूरे साल चमकी इनकी किस्मत
Over Night Social Media Sensations 2024: साल 2024 कुछ लोगों के लिए बेहद लकी साबित हुआ है। इस साल कुछ नाम लोगों की जुबान पर बने रहे। किसी को लोगों ने नेशनल क्रश बना दिया तो किसी को ड्रामा क्वीन का खिताब दे दिया। चाहे पब्लिसिटी नेगेटिव हो या पॉजिटिव, लेकिन इनका लाइमलाइट में बने रहना तय था। इस साल कुछ लोगों की शानदार परफॉरमेंस ने उन्हें स्टार बना दिया, तो कुछ पब्लिसिटी स्टंट के कारण बड़े शो में जा पहुंचे। तो चलिए जानते हैं इन 5 स्टार्स के नाम जो इस साल चमकते रहे।
Nancy Tyagi
उत्तर प्रदेश के बागपत के एक छोटे से गांव से आई फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में एंट्री लेकर तहलका मचा दिया। इस कंटेंट क्रिएटर ने खुद अपने बनाए हुए कपड़े पहनकर रेड कारपेट पर जलवा बिखेरा था। उनका लुक और वो खुद इसके बाद सोशल मीडिया पर रातों-रात पॉपुलर हो गई हैं। इसके बाद नैंसी त्यागी अब कई बॉलीवुड सेलेब्स के कपड़े डिजाइन करके मोटी कमाई कर रही हैं, साथ ही वाहवाही भी लूट रही हैं।
Medha Shankr
मेधा शंकर वैसे तो कई साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन इस साल वो नेशनल क्रश बनकर सुर्खियों में बनी रहीं। उनकी सिम्पलिसिटी के चर्चे पूरा साल चले हैं। जब से मेधा शंकर की फिल्म '12वीं फेल' रिलीज हुई है, वो हर लड़के की ड्रीम गर्ल बन गई हैं।
Taha Shah
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi) में वैसे तो सभी एक्ट्रेसेस ने अपने ग्लैमर से लोगों का अटेंशन ग्रैब करके रखा। फिर भी एक मेल एक्टर ऐसा था जिसने इतनी हसीनाओं के बीच भी लोगों का प्यार हासिल कर लिया। इस सीरीज में लवर बॉय 'नवाब ताजदार बलोच' का किरदार निभाने वाले एक्टर ताहा शाह ने कई लड़कियों के दिल जीत लिए। ये साल उनके लिए बड़े लक के साथ आया था।
Chandrika Gera Dixit
'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से चन्द्रिका गेरा दीक्षित पूरी दुनिया में मशहूर हो चुकी हैं। उनके कुछ वीडियो इंटरनेट पर इतने वायरल हुए कि 'वड़ा पाव गर्ल' की एंट्री सीधे 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में हो गई। बाहर चन्द्रिका जितनी कंट्रोवर्सी में रही थीं, बिग बॉस के घर के अंदर भी उन्होंने उतना ही बवाल मचाकर रखा।
यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun निकलीं छुपी रुस्तम, ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स को चटाई धूल
Dolly Chaiwala
बिल गेट्स जब इंडिया आए तो उनके साथ भारत का एक चाय बेचने वाला मामूली शख्स वायरल हो गया। अलग अंदाज में चाय बेचने के लिए पहचाने जाने वाले सुनील पाटिल उर्फ 'डॉली चायवाला' के साथ जब बिल गेट्स का चाय पीते हुए वीडियो सामने आया तो हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद डॉली चायवाला इंटरनेट पर बेहद पॉपुलर हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें बिग बॉस तक के ऑफर आए थे।