Aamir Khan की 'लाल सिंह चड्ढा' में Kareena Kapoor नहीं ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद, इस वजह से हुई रिप्लेस!
Kareena Kapoor Was Not First Choice for Laal Singh Chaddha: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हर फिल्म के लिए आमिर जमकर मेहनत करते हैं और दर्शकों को सालों से एंटरटेन करते आ रहे हैं। आखिरी बार आमिर खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, हालांकि आमिर की बाकी फिल्मों के मुकाबले ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसी बीच अब फिल्म की कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर करीना कपूर नहीं बल्कि रिया चक्रवर्ती को कास्ट किया जा रहा था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि आखिरी मूमेंट में रिया की जगह करीना कपूर को कास्ट कर लिया गया। आखिर ऐसा क्या हुआ कि फिल्म में रिया काम नहीं कर पाईं और करीना की झोली में ये फिल्म आ गई, आमिर खान ने रिया के साथ पॉडकास्ट में इसका कारण बताया है।
'लाल सिंह चड्ढा' में रिया चक्रवर्ती का लुक टेस्ट
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए करीना कपूर की कास्टिंग से पहले रिया चक्रवर्ती का स्क्रीन टेस्ट भी लिया गया था। ये फिल्म टॉम हैंक्स की 1994 की क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल रीमेक थी, जिसका अद्वैत चंदन ने निर्देशन किया था।