‘हम तीनों…’, शाहरुख-सलमान संग काम करने पर क्या बोले आमिर?
आमिर खान आज अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर टॉक ऑफ द टाउन तक सभी आमिर को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इंटरनेट पर भी यूजर्स आमिर को जन्मदिन विश कर रहे हैं। हाल ही में आमिर ने पैपराजी से बात की और इस दौरान उन्होंने कई चीजों का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने सलमान और शाहरुख संग काम करने पर भी चुप्पी तोड़ी। आइए जानते हैं कि आमिर खान ने क्या कहा?
शाहरुख-सलमान संग काम करना चाहते हैं आमिर खान
दरअसल, instantbollywood ने आमिर खान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आमिर खान सलमान और शाहरुख संग काम करने पर बात कर रहे हैं। इस दौरान आमिर कहते हैं कि हां जरूर, हम तीनों लोग भी करना चाहेंगे और मुझे लगता है कि लोग भी देखना चाहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही कोई अच्छी कहानी आती है, तो हम इसे जरूर करेंगे। अब आमिर का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
लोगों ने दिया रिएक्शन
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि फिर तो फिल्म ब्लॉकबस्टर जाएगी। दूसरे यूजर ने कहा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटेगा फिर तो सभी का। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि खान बॉलीवुड पर राज करेंगे। एक चौथे यूजर ने कहा कि क्या बात है। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
हिंदी सिनेमा के पॉपुलर स्टार्स
गौरतलब है कि शाहरुख, सलमान और आमिर खान तीनों ही हिंदी सिनेमा के बेहद बड़े और पॉपुलर स्टार्स हैं। अगर तीनों एक साथ एक फिल्म में नजर आते हैं, तो शायद वो फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर ले। हालांकि, अब ऐसा कब होगा, ये भी आने वाला वक्त ही बताएगा। अभी तीनों के साथ काम करने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामन नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- दो बच्चों की मां हैं कार्तिक आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, श्रीलीला ने 2022 में लिया था अहम फैसला