Yuzvendra Chahal संग तलाक की खबरों के बीच Dhanashree ने खेली फूलों की होली, यूजर्स को भा गया अंदाज
Dhanashree Trolled: होली का त्योहार हर किसी के लिए खुशियों का प्रतीक होता है। इसी तरह इन दिनों सुर्खियों में रहने वालीं धनश्री वर्मा ने भी होली को खास तरीके से मनाया। डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने होली का त्योहार फूलों से मनाया। धनश्री की पिक्चर्स को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किए।
धनश्री ने मनाया होली का त्योहार
धनश्री वर्मा की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। धनश्री को लेकर कुछ यूजर्स की प्रतिक्रियाएं बेहद पॉजिटिव रहीं। धनश्री ने इस बार अपनी होली को खास बनाने के लिए साड़ी पहनी, कीर्तन किया और मां के साथ फूलों से होली खेली। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने इस सेलिब्रेशन के दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी होली! मेरे सबसे अच्छे लोगों के साथ कीर्तन और फूलों की होली।'
धनश्री की पिक्चर्स को किया गया पसंद
धनश्री की इन तस्वीरों को देखने के बाद कई यूजर्स ने कमेंट किया। कुछ यूजर्स ने उनके पोस्ट पर हार्ट वाले इमोजी बनाए। कई लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की। आपको बता दें तलाक की खबरों के बीच ये उनकी पहली होली थी और इस दौरान उनकी खुशी को देखकर कुछ लोग उनका मजाक उड़ाने से पीछे नहीं रहे।
नेहा कक्कड़ भी साथ आईं नजर
इसके अलावा धनश्री वर्मा के साथ होली मनाती हुई उनकी करीबी दोस्त और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ भी नजर आईं। इस दौरान नेहा कक्कड़ पिंक कलर के सूट में गुलाब के फूल के साथ नजर आईं। उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी इस जश्न का हिस्सा बने। इस दौरान नेहा और धनश्री दोनों ने ही काफी सुर्खियों में आ गईं।
नेहा-धनश्री की तस्वीरों को किया गया पसंद
सोशल मीडिया पर धनश्री और नेहा कक्कड़ की तस्वीरें वायरल हो गईं। धनश्री और नेहा ने इस होली को अपने दोस्तों और परिवार के साथ एन्जॉय किया और अपनी खुशी को खुलकर जाहिर किया। जहां कुछ लोग उनके उत्सव में खुशी का हिस्सा बने, वहीं दूसरों ने अपनी आलोचनाएं जारी रखी।
यह भी पढ़ें: Ranya Rao की Gold Smuggling केस में बढ़ीं मुश्किलें, अब तक मामले पर मिले 3 बड़े अपडेट्स