Salman-Shahrukh Khan के साथ काम करना चाहते हैं Aamir Khan, बोले- इतने सालों से...
Salman Khan, Shahrukh Khan, Aamir Khan: बी-टाउन में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का अपना अलग ही जलवा रहता है। बात जब तीनों खान की आती है, तो फैंस के मन में ये सवाल जरूर आता है कि एक फिल्म में ये तीनों सुपरस्टार नजर आए। हालांकि अब तक ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन अब आमिर खान ने खुद इस पर बात की है और उन्होंने सलमान और शाहरुख के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। आइए आपको बताते हैं कि आमिर ने क्या-क्या कहा?
सालों से हम तीनों एक ही इंडस्ट्री में हैं- आमिर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में तीनों खान यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ नजर आए थे। इस दौरान तीनों ने फैंस का दिल जीता था और हर किसी ने तीनों की खूब तारीफ की थी। हाल ही में bollywoodnow ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें इसका जिक्र है। आमिर ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि इतने सालों से हम तीनों एक ही इंडस्ट्री में हैं। करियर के इस दौर में अगर हम तीनों ने एक भी फिल्म साथ में नहीं की, तो ये दर्शकों के साथ बहुत गलत होगा। आमिर ने आगे कहा कि एक फिल्म तो बनती है। हमें कम से कम एक फिल्म में काम जरूर करना चाहिए।
View this post on Instagram
यूजर्स के लिए बड़ी ट्रीट
इस पोस्ट पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि खान पॉवर। दूसरे यूजर ने लिखा कि सुपरहिट। तीसरे यूजर ने लिखा कि मजा ही आ जाएगा। एक और ने लिखा कि मन की बात छीन ली। एक अन्य ने लिखा कि अरे वाह, ये तो कमाल हो जाएगा। एक और यूजर ने लिखा कि बहुत बढिया। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं। हालांकि अगर ऐसा होता है तो फैंस के लिए ये किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan पर गुस्सा करते दिखे Abram, बाप-बेटे की नोक-झोंक का वीडियो वायरल