whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस एक्शन फिल्म के वायलेंस के आगे Animal भी 'फेल', 2 घंटे 37 मिनट तक हलक में अटकेंगी सांसें

Action Film: अगर आप भी एक्शन से भरपूर किसी फिल्म की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको एक बेहद कमाल की फिल्म के बारे में बता रहे हैं। ये फिल्म ऐसी है, जिसे देखकर आप 'एनिमल' के एक्शन को भी भूल जाएंगे। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...
10:03 PM Dec 29, 2024 IST | Nancy Tomar
इस एक्शन फिल्म के वायलेंस के आगे animal भी  फेल   2 घंटे 37 मिनट तक हलक में अटकेंगी सांसें
Bagheera

Action Film: सिनेमा में हर तरह की फिल्में देखने को मिलती है। हॉरर से लेकर कॉमेडी और रोमांस से लेकर एक्शन से भरी तमाम फिल्में ऐसी हैं, जो दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। हालांकि इन दिनों एक्शन फिल्मों का चलन है, तो लोगों को एक्शन फिल्में पसंद आती है। रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' हालिया उदाहरण है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब अगर आप भी कुछ एक्शन से भरपूर तलाश कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको एक्शन से भरी एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका वायलेंस 'एनिमल' से भी तगड़ा है। आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में...

Advertisement

फिल्म 'बघीरा'

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म 'बघीरा' है। जी हां, फिल्म 'बघीरा' का एक्शन इतना तगड़ा है कि इसके आगे 'एनिमल' भी फीकी नजर आती है। इस फिल्म में खून-खराबा, मारपीट और गुंडों को जड़ से खत्म करने की कसम का ऐसा जुनून दिखाया गया, जिसे देखकर कोई भी दांतों तले उगली दबा लेगा।

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक इंसान, सुपरहीरो बघीरा बन जाता है। ये वो शख्स होता है, जो अपने बैच का टॉपर रहा होता है। फिल्म में वो आईपीएस होता है और उसकी पोस्टिंग जहां होती है, उस शहर से वो क्राइम को जड़ से खत्म करने की ठान लेता है। हालांकि उसे बाद में पता लगता है कि जहां पर वो पोस्टेड है उसके लिए उसके पापा ने 50 लाख रिश्वत दी है। इतना ही नहीं बल्कि उसे ये भी पता लगता है कि उसके पिता भी रिश्वत लेते हैं। जब उसे अपने पिता का सच पता लगता है, तो वो बुरी तरह से टूट जाता है। इसके बाद वो खुद को जैसे-तैसे संभालता है और फिर कुछ ऐसा होता है, जिसे उसकी आंखों में बदले की आग धधकती है। आखिर ऐसा क्या हुआ था? इसके लिए आप फिल्म देख सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

कैसा है फिल्म का एक्शन?

फिल्म के एक्शन की बात करें तो इसमें इतना खून-खराबा दिखाया गया है, जिसे देखने के बाद किसी के भी हालक में सांसें अटक जाएंगी। फिल्म के कुछ सीन तो ऐसे भी हैं, जिन्हें देखकर कुछ लोग उल्टी तक कर सकते हैं। ऐसे में कमजोर दिल वाले या बच्चों को सलाह है कि वो फिल्म से दूर रहें क्योंकि फिल्म के सीन को देखकर आप विचलित भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Urmila Kothare कौन? जो कार हादसे के बाद आई चर्चा में

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो