whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mushtaq Khan का भी हुआ था अपहरण, इवेंट के लिए बुलाए गए थे एक्टर? पुलिस ने जांच की शुरू

Mushtaq Khan: मनोरंजन जगत से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जी हां, सुनील पाल से पहले मुश्ताक खान का भी अपहरण हुआ था। किडनैपर्स ने एक्टर ने फिरौती भी वसूल की। वहीं, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
06:43 PM Dec 10, 2024 IST | Nancy Tomar
mushtaq khan का भी हुआ था अपहरण  इवेंट के लिए बुलाए गए थे एक्टर  पुलिस ने जांच की शुरू
Mushtaq Khan

Mushtaq Khan: मनोरंजन जगत से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सुनील पाल के पहले बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण हो गया था। जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि मेरठ हाईवे से मुश्ताक को किडनैप किया गया है। किडनैपिंग के बाद मुश्ताक से फिरौती मांगी गई और बिजनौर में एक्टर से पैसे वसूले गए।

Advertisement

मुश्ताक से वसूले पैसे

दरअसल, जानकारी मिली है कि मुश्ताक खान को 20 नवंबर को मेरठ में किसी इवेंट के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उनका अपहरण हुआ और उन्हें बिजनौर ले जाया गया। इतना ही नहीं बल्कि अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक को बंधक बनाकर फिरौती भी वसूल की। अब पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और फिरौती का केस दर्ज किया है। बिजनौर पुलिस पांच टीमें बनाकर मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि अभिनेता मुश्ताक को एक सम्मान समारोह के लिए बुलाया गया था। इवेंट के मैनेजर शिवम यादव (जोगेशपुरी वेस्ट, मुंबई) की तहरीर पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया कि 15 अक्टूबर को राहुल सैनी ने अभिनेता मुश्ताक को कुछ वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए इस इवेंट में बुलवाया था। इस इवेंट के लिए राहुल ने भुगतान भी किया। इतना ही नहीं बल्कि 20 नवंबर को मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट तक बुक कराई।

Advertisement

एक्टर के लिए भेजी गई गाड़ी

इसके बाद 20 नंबवर को अभिनेता मुश्ताक दिल्ली पहुंचे और एयरपोर्ट पर राहुल सैनी ने जो गाड़ी एक्टर के लिए बुक कराई थी, उसने मुश्ताक को रिसीव किया। ये गाड़ी मेरठ लेकर आने वाली थी और इसें ड्राइवर के अलावा एक और भी शख्स मौजूद था। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और दूसरी गाड़ी में बिठाया और इस गाड़ी को भी पुराना ही ड्राइवर चला रहा था। जैसे ही गाड़ी थोड़ी आगे बढ़ी, तो इसमें दो और भी लोग सवार हो गए।

मुश्ताक से वसूले पैसे

हालांकि, मुश्ताक खान ने इसका विरोध किया, लेकिन वो जोर-जबरदस्ती करके बैठ गए और एक्टर का अपहरण कर लिया। इसके बाद वो उन्हें किसी अनजान जगह पर ले गए। इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने एक्टर का फोन लिया और उनके एकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए। वहीं, अगर पुलिस के सूत्रों की मानें तो उनका कहना है कि पहले मुश्ताक का अपहरण किया गया और इसके बाद उन्हें बिजनौर लाया गया।

पुलिस कर रही जांच

सूत्रों का कहना है कि मुश्ताक को दो दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। इतना ही नहीं बल्कि दो दिन तक बंधक रहने के बाद मुश्ताक किसी तरह से छूट-छूटाकर वहां से भाग निकले। इस दौरान उनसे दो लाख रुपये वसूल किए गए। बता दें कि मुश्ताक को मोहल्ला चाहशीरी में रखा गया था। वहीं, जिस गाड़ी से एक्टर को ले जाया गया था पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। इतना ही नहीं बल्कि मामले में ये भी कहा जा रहा है कि इसी गाड़ी को सुनील पाल के अपहरण के लिए भी यूज किया गया। वहीं, पुलिस अब इसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- साजिश, अपहरण और हत्या… कैसे गई Sapna Singh के बेटे की जान? तमाम सवालों में फंसी एक्ट्रेस के बेटे की मर्डर मिस्ट्री

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो