Akshara Singh ने फीमेल्स को लेकर क्यों कहीं ये बात? बोलीं- लड़की करें तो...
Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस खुद से जुड़े तमाम अपडेट्स इंटरनेट पर शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी अक्षरा के हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच अब अक्षरा ने कुछ ऐसा शेयर कर दिया है, जिससे वो सुर्खियों में आ गई हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अक्षरा ने ऐसा क्या शेयर किया है, तो आइए जानते हैं...
अक्षरा सिंह ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा है कि हमारे यहां जब कोई पुरुष नाम करता है तो सब मिलके इस सोच के साथ उसकी सराहना करते हैं कि हमारा नाम हुआ, हमारा मान बढ़ा...पर वही कोई लड़की जब कुछ अच्छा करने का प्रयास करती है तो हमारे यहां उसे प्रोत्साहित करने के बजाय समूह बनाके हतोत्साहित करने की कोशिश करते हैं... लड़की करे तो किसी का नाम नहीं होता।
लड़कों और लड़कियों को लेकर बोलीं अक्षरा
अक्षरा का ये पोस्ट सामने आने के बाद वो चर्चा में आ गई हैं। अक्षरा ने अपने इस पोस्ट में लड़कों और लड़कियों को लेकर बेहद खूबसूरत बात कही है, जो लोगों को भी खूब पसंद आ रही है और हर कोई अब उनके बारे में बात कर रहा है। गौरतलब है कि एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इस वक्त अपने प्रोजेक्ट के लिए कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
हाल ही में अक्षरा ने वहां से एक पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा था कि अजब कशिश है तेरे शहर में मुझे जाना, कोई भी रुत हो वो कश्मीर जैसा लगता है। अक्षरा के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भर-भरकर कमेंट्स किए हैं। हालांकि इसके बाद अक्षरा ने एक और पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram
अक्षरा का वर्कफ्रंट
इसके साथ ही अगर अक्षरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस का 'तेवर' गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि अक्षरा सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री को कई कमाल की फिल्में दी हैं, जिसमें 'मां तुझे सलाम', 'प्रेम विवाह', 'सत्या', 'सौगंध गंगा मैया के', 'साथिया', 'सरकार राज', 'दिलेर', 'धड़कन' जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने टीवी पर भी अपना जलवा दिखाया है।
यह भी पढ़ें- Sharad Kapoor ने छेड़छाड़ के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं अभी-अभी न्यूयॉर्क…