Akshay Kumar हादसे का हुए शिकार? Housefull 5 के सेट पर स्टंट करना पड़ा महंगा
Akshay Kumar Injured: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है। एक्टर शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। 'हाउसफुल' की अगली किश्त 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) आने वाली है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की इसी फिल्म की शूटिंग के समय अक्षय कुमार के हादसे का शिकार होने की खबर सामने आई है। 'हाउसफुल 5' की शूटिंग चल रही है और जल्द ही शूटिंग को पूरा कर लिया जाएगा, वैसे भी अब कुछ ही सीन्स फिल्माए जाने बाकी हैं।
अक्षय कुमार की आंख पर आई चोट
वहीं, अब खबर मिली है की शूट पूरा होने से पहले ही अक्षय कुमार चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर कोई स्टंट कर रहे थे और इसी दौरान उनकी आंख पर चोट आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अक्षय कुमार स्टंट कर रहे थे तो कोई चीज उड़कर उनकी आंख में आ गिरी। इसके बाद कोई भी लापरवाही न दिखाते हुए एक आंखों के स्पेशलिस्ट को तुरंत सेट पर बुलाया गया, जिसने अक्षय कुमार की आंख पर पट्टी बांधी और अब उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
घायल होने के बाद कैसा है अक्षय कुमार का हाल?
एक्टर आराम कर रहे हैं और शूट जारी है। फिलहाल बाकी एक्टर्स के साथ शूटिंग को दोबारा शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घायल होने के बावजूद अक्षय कुमार शूट पर वापस लौटना चाहते हैं। इसका कारण ये है कि अब शूटिंग अंतिम पड़ाव पर है और अक्षय कुमार नहीं चाहते कि उनकी वजह से शूट डिले हो और फिल्म में कोई परेशानी आए। बताया जा रहा है कि अक्षय की हालत पहले से बेहतर है। ऐसे में उनके फैंस और शुभचिंतकों के लिए घबराने वाली कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर सबसे ज्यादा देखी गईं 10 वीमेन सेंट्रिक फिल्में, Laapataa Ladies को किसने पछाड़ा?
पहले भी सेट पर हादसे का शिकार हुए अक्षय कुमार
वैसे ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार किसी फिल्म के सेट पर घायल हुए हों। अपनी फिल्म 'हॉलिडे' (Holiday) के सेट पर भी अक्षय खुद को इंजर्ड कर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था। 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) के सेट पर भी उनके साथ हादसा हो चुका है। एक्टर अपने काम को लेकर काफी डेडिकेटेड हैं और सभी स्टंट्स खुद करते हैं और अक्सर ऐसा करते हुए वो खुद को नुकसान पहुंचा बैठते हैं।