Sky Force Trailer: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के साथ एक्शन का तड़का लगाने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, और अक्षय के डायलॉग्स इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म की कहानी एक टॉप क्लास एयर फोर्स पायलट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने देश की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करता है। फिल्म रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है जब भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी।
स्काई फोर्स के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन
फिल्म 'स्काई फोर्स' के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर कमाल कर दिया है। ट्रेलर को 24 घंटे में 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फिल्म के एक्शन को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय लंबे समय के बाद अपने एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में बहुत कुछ खास है जिसके लिए फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं। चलिए आपको कुछ खास बातें बताते हैं।
रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड है फिल्म