whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

90 करोड़ में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर, अब OTT पर सुपरहिट

Akshay Kumar Movie Trend on OTT: पिछले साल 2024 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी लेकिन ओटीटी पर ये फिल्म सुपरहिट हो गई है।
11:56 AM Jan 04, 2025 IST | Jyoti Singh
90 करोड़ में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर  अब ott पर सुपरहिट
Akshay Kumar Movie. File Photo

Akshay Kumar Movie Trend on OTT: पहले भी साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों का हिंदी रीमेक बन चुका है। कुछ फिल्में जबरदस्त हिट भी रहीं। ऐसी ही साउथ की एक सुपरहिट जिसका हिंदी रीमेक पिछले साल 2024 में रिलीज हुआ। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड किरदार में नजर आए। फिल्म को करीब 90 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया लेकिन रिलीज के बाद अच्छी कमाई तो दूर बजट भी नहीं निकाल सकी। हैरानी की बात ये है कि बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने के बाद ओटीटी पर रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हो गई। इसे IMDb पर रेटिंग भी जबरदस्त मिली है।

Advertisement

क्या था फिल्म का नाम?

यहां जिस फिल्म की बात हो रही है, वह फिल्म पिछले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका मदान नजर लीड किरदार में नजर आए थे। बेशक आप समझ गए होंगे कि हम फिल्म 'सरफिरा' की बात कर रहे हैं। अक्षय की यह फिल्म साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक है।

Sarfira Review: A Masterclass On Commercial Cinema; Akshay Kumar, The  Actor, Is Finally Back - News18

Advertisement

ओटीटी पर रिलीज होते ही छाई

सूर्या की 'सोरारई पोटरु' को सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया था। दिलचस्प बात है कि अक्षय कुमार की 'सरफिरा' भी उन्हीं के डायरेक्शन में बनी है। बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'सरफिरा' गर्दा उड़ा रही है।

Advertisement

Sarfira Movie Review: A Heartfelt Biopic Packed With Emotions And  Impressive Performances By Akshay Kumar, Radhikka

IMDb पर रेटिंग मिली जबरदस्त

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सरफिरा' भारत की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा करके बैठी हुई है। सिनेमाघरों में भले ही ये फिल्म फ्लॉप साबित रही हो लेकिन IMDb पर इसे 10 में से 7 की रेटिंग दी गई है।

Sarfira: Akshay Kumar's Soorarai Pottru Remake Is A Crashing Bore

90 करोड़ की लागत में बनी  

IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सरफिरा' को करीब 90 करोड़ के बजट में बनाया गया था लेकिन रिलीज के बाद मेकर्स को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 22.13 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि दुनियाभर में 30.02 करोड़ रुपये कमाए थे। इसलिए वर्डिक्ट डिजास्टर साबित हुई।

यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra की ये चूक फिनाले से बाहर न करवा दे, बहन ने भी गिनाई गेम की बड़ी गलती

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो