पैरालाइज्ड होने और कॉस्टमेटिक सर्जरी के रूमर्स पर Alia Bhatt ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं-'हमारे बम भी...'
Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को लेकर इंटरनेट पर पिछले कुछ दिनों से कई तरह की अटपटी खबरें सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस को लेकर ये तक कहा जा रहा है कि उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई हैं और इसे लेकर एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल भी किया गया। ये तो बस एक उदहारण है, आलिया को लेकर और भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, अब आलिया ने फैंस को उनके सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों पर रोक लगा दी और अपने गुस्सा भी जताया है।
कॉस्मेटिक सर्जरी के दावों पर फूटा आलिया का गुस्सा
इस वक्त आलिया भट्ट बेहद भड़की हुई हैं और उनकी ये नाराजगी इंटरनेट पर भी देखने को मिली है। आलिया ने एक लम्बा-चौड़ा नोट लिखा है और उन्हें लेकर गलत खबरें फैलाने वालों और महिलाओं को क्रिटिसाइज करने पर बात की है। आलिया ने लिखा, 'कॉस्मेटिक करेक्शन या सर्जरी को चुनने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए बिल्कुल भी कोई जजमेंट नहीं है- आपका बॉडी, आपकी पसंद है। लेकिन वाह, ये हद से ज्यादा बेहूदा है! हर तरफ घूम रहे रैंडम वीडियो के लिए जो दावा करते हैं कि मैंने बोटॉक्स करवाया और वो गलत हो गया- आपके मुताबिक, मेरी मुस्कान टेढ़ी है और बोलने का एक अजीब तरीका है।'
आलोचनाओं पर भड़कीं एक्ट्रेस
आलिया ने आगे कहा, 'ये एक इंसान चेहरे के बारे में आपकी आलोचनात्मक, बेहद छोटी राय है और अब आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ साइंटिफिक सफाईयां दे रहे हैं, ये दावा करते हुए कि मैं एक तरफ से पैरालाइज्ड हूं? क्या आप मजाक कर रहे हैं? ये बेहद सीरियस क्लेम्स हैं जो बिना किसी प्रूफ, बिना कन्फर्मेशन के लापरवाही से फेंके जा रहे हैं और उन्हें साबित करने के लिए कुछ है ही नहीं। सबसे घटिया ये है कि आप यंग, संवेदनशील दिमागों को प्रभावित कर रहे हैं जो वाकई में इस बकवास पर विश्वास कर सकते हैं। आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्लिकबेट के लिए? अटेंशन के लिए? क्योंकि इसमें से कुछ भी सही नहीं लग रहा। आइए एक मिनट के लिए उस बेतुके लेंस पर बात करें जिसके जरिए महिलाओं को इंटरनेट पर जज किया जाता है और वस्तु के रूप में देखा जाता है-हमारे चेहरे, शरीर, पर्सनल लाइफ, यहां तक कि हमारे बम भी आलोचना के लिए हैं।'
आलिया भट्ट ने शेयर किया पोस्ट
यह भी पढ़ें: Gurmeet Choudhary बने मासूम बच्चियों के मसीहा, मजदूर घर की लड़कियों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा
झूठे स्टैंडर्ड पर आलिया ने की बात
आलिया भट्ट ने आखिर में कहा, 'इस तरह के जजमेंगट झूठे स्टैंडर्ड को बनाए रखते हैं, जिससे लोगों को लगता है कि वे कभी भी काफी नहीं हैं। ये डैमेज करता है और ये थका देने वाला है। और सबसे दुखद बात? इस तरह की जजमेंट दूसरी महिलाओं से आती हैं। जीओ और जीने दो का क्या हुआ? हर किसी को अपनी पसंद का अधिकार है। इस बीच इंटरनेट द्वारा बनाई गई स्क्रिप्ट के साथ और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट का एक और दिन।'