कान्स 2025 में डेब्यू को तैयार आलिया भट्ट, फिल्म फेस्टिवल में दिखेगा 'गंगूबाई' का जलवा
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट कल यानी 15 मार्च को अपना जन्मदिन मनाएंगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस, पैप्स के साथ अपना एडवांस बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आईं। इतना ही नहीं बल्कि अब आलिया कान्स 2025 में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है और इसका ऐलान उन्होंने खुद किया है।
कान्स 2025 में डेब्यू
जी हां, हाल ही में एक इवेंट में आलिया भट्ट ने अपने कान्स 2025 डेब्यू की अनाउंसमेंट की है। पिंकविला ने भी इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जैसे ही ये खबर सामने आई, तो हर कोई आलिया के लुक को लेकर एक्साइटेड हो गया। देखने वाली बात होगी कि आलिया अपने कान्स डेब्यू के लिए क्या आउटफिट सेलेक्ट करती हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले आलिया मेट गाला में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।
मेट गाला में नजर आई थीं आलिया
साल 2023 में मेट गाला ने आलिया ने साड़ी पहन सभी का ध्यान खींचा था और खूब लाइमलाइट चुराई थी। आलिया के उस लुक की लोगों ने खूब तारीफ भी की थी। आलिया के फैंस और उनके फैशन के दीवाने सभी लोग अब उनके कान्स लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो सच में बेहद कमाल का होने वाला है।
78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल
वहीं, अगर आलिया भट्ट की बात करें तो उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं और उन्हें बेहद पसंद करते हैं। इसके अलावा अगर कान्स फिल्म फेस्टिवल की बात करें तो 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 से 24 मई, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस साल इस फिल्म फेस्टिवल की अध्यक्षता मशहूर फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोचे करेंगी।
जूलियट बिनोचे करेंगी अध्यक्षता
अभिनेत्री जूलियट बिनोचे की बात करें तो वो बीते साल की जूरी अध्यक्ष, प्रशंसित निर्देशक ग्रेटा गेरविग से कार्यभार संभालेंगी। इसके अलावा अगर आलिया के काम की बात करें तो उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं, जिसमें कई बड़ी फिल्में शामिल हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आलिया का कान्स लुक कैसा होगा?
यह भी पढ़ें- दो बच्चों की मां हैं कार्तिक आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड, श्रीलीला ने 2022 में लिया था अहम फैसला