Allu Arjun की गिरफ्तारी के बाद अब आगे क्या? Pushpa को मिलेगी बेल या होगी जेल?
Allu Arjun arrested in Stampede Case: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने अरेस्ट किया है। अब पुलिस एक्टर को कोर्ट लेकर पहुंची है। अल्लू अर्जुन को चार बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले में सुनवाई होगी। अब इस सुनवाई में क्या होगा ये तो चार बजे ही पता लगेगा।
केटी रामा राव ने किया सपोर्ट
इस मामले में अब ना सिर्फ फैंस बल्कि राजनीतिक रिएक्शन भी आने लगे हैं। इस मामले में बीआरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने अल्लू अर्जुन को सपोर्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए कहा कि मैं भगदड़ के पीड़ितों के साथ पूरी तरह से सहानुभूति रखता हूं, लेकिन वास्तव में कौन विफल हुआ? अल्लू अर्जुन को अपराधी की तरह देखना सही नहीं है, खासकर उस चीज के लिए जिसके लिए वह सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं है।
क्या है मामला?
दरअसल, मामला अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के रिलीज होने के पहले का है। फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रीमियर रखा गया था। इस दौरान अचानक ही अल्लू अर्जुन अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए संध्या थिएटर पहुंचे थे। इस दौरान अल्लू को देखकर सभी बेहद एक्साइटेड हो गए और एक्टर के साथ फोटो लेने के लिए उतावले हो गए। इस दौरान अचानक से वहां भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जिसके कारण अब अल्लू को अरेस्ट किया गया है।
गैर जमानती धारा में मामला दर्ज
बता दें कि पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके घर से अरेस्ट किया है। इसके बाद पुलिस ने एक्टर का बयान दर्ज किया और फिर अल्लू को मेडिकल चेकअप के लिए उस्मानिया अस्पताल ले जाया जाएगा। इस दौरान उनके ससुर हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे। बताते चलें कि अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है और यह गैर जमानती धारा है। इतना ही नहीं बल्कि अल्लू के अलावा उनके पर्सनल बॉडीगार्ड संतोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun के अरेस्ट होने से Pushpa 2 को कैसे फायदा? अब फिल्म तोड़ेगी 2000 करोड़ का आंकड़ा?