अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, महिला की मौत के मामले में पुलिस का एक्शन
Allu Arjun Arrested: पुष्पा 2 अभी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इसी बीच सनसनी फैलाने वाली खबर आई है कि अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तेलंगाना पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया है। 4 दिसम्बर को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में अचानक अल्लू पहुंच गए थे जिसके बाद उन्हें देखने के लिए वहां पर भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में एक 35 साल की महिला की मौत हुई थी जिसका नाम रेवती बताया गया। उसके बच्चे को भी चोट आई थी, और वो बेहोश हो गया था। इस मामले में हैदराबाद पुलिस में केस दर्ज कर लिया गया था, जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आज यानी 13 दिसंबर 2024 को पुष्पा बन वाइल्ड फायर करने वाले अल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। इस खबर से इंडस्ट्री में हड़कपं मच गया है।
स्क्रीनिंग के दौरान हुआ था हादसा
जानकारी के लिए बता दें कि ये हादसा 4 दिसंबर के दिन हुआ था। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज से ठीक एक दिन पहले। दरअसल अल्लू हैदराबाद के संध्या थिएटर पर स्क्रीनिंग के लिए गए थे।
Shocked 😮
ALLU ARJUN ARRESTED😳!!!
They should arrest the theatrical owners #PushpaTheWildFire #Pushpa2TheRule #Pushpa2 #AlluArjun
— Nayanthara ❤️❤️❤️ (@Nayanthara369) December 13, 2024
लोगों को इस बारे में पता चला तो सभी के बीच उन्हें देखने की होड़ लग गई। उसी दौरान वहां पर भगदड़ मच गई और एक 35 साल की महिला की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: karanveer mehra का असली गेम अब देखेंगे लोग, चोट से बौखलाए, घरवालों को दी वार्निंग
अल्लू ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा
इस हादसे के बाद हर तरफ सनसनी फैल गई। इस घटना के बाद मामले की पुलिस में शिकायत हुई। लेकिन अल्लू ने केस को खारिज करने की मांग की और 11 दिसंबर को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने हादसे पर दुख भी जताया और कहा कि महिला की मौत का उन्हें खेद है।
Allu Arjun AAressted ani logo tho Story pettuko BhAAi#AlluArjun pic.twitter.com/718BPcSn1c
— PremKumaR ᴳᵃᵐᵉ ᶜʰᵃⁿᵍᵉᴿ ♔🚁 (@RC_Premkumar) December 13, 2024
अल्लू बिना बताए गए थे स्क्रीनिंग पर
दरअसल अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर पर बिना बताए ही स्क्रीनिंग के लिए गए थे। इस बात पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर जाना किसी भी एक्टर के लिए आम बात है। अल्लू अर्जुन ने सफाई में कहा था कि वो बिना बताए थिएटर पर नहीं गए थे, उन्होंने वहां पहुंचने से पहले पुलिस को इंफॉर्म कर दिया था।
यह भी पढ़ें: पुष्पा 2 को लगा बड़ा झटका, जानें कैसा रहा 8वें दिन का कलेक्शन