'मैं किसी पार्टी से नहीं जुड़ा', Allu Arjun ने वोट डालने के बाद दिया बयान, Jr NTR, Chiranjeevi भी पोलिंग बूथ पर आए नजर
Allu Arjun, Jr NTR, Chiranjeevi: देश में चुनावी माहौल है और आज यानी 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग हो रही है। तेलंगाना में भी मतदान हो रहा है। ऐसे में मेगास्टार चिरंजीवी, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह नजर आए। तीनों ही कलाकारों ने अपना-अपना वोट डाला। सोशल मीडिया पर अब इनका वीडियो वायरल हो रहा है।
पोलिंग बूथ पर नजर आए अल्लू अर्जुन
बता दें कि बीते दिन अल्लू अर्जुन के कानूनी पचड़े में फंसने की खबर आई थी। वहीं, अब एक्टर ने अपना वोट डाला दिया है। इस दौरान अल्लू अर्जुन जब पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो बाउंसरों से घिरे नजर आए। साथ ही इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन भी किया। इतना ही नहीं बल्कि वोट डालने के बाद अल्लू अर्जुन ने मीडिया से भी बातचीत की।
#WATCH | Telangana: Actor Allu Arjun says "Please cast your vote. It is the responsibility of all the citizens of the country. Today is the most crucial day for the next 5 years. There will be a huge voter turnout, as more and more people are coming out to vote...I would like to… pic.twitter.com/y5EwVLZVRk
— ANI (@ANI) May 13, 2024
मैं किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं हूं- अल्लू
अल्लू ने बताया कि मैं किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं हूं। आप सभी अपना-अपना वोट डाले, आज का दिन हर किसी के लिए जिम्मेदारी का दिन है। मैं जानता हूं कि बहुत गर्मी है, लेकिन यह दिन हमारा भविष्य तय करेगा। इसके आगे पुष्पा स्टार ने कहा कि मैं किसी एक पार्टी को सपोर्ट नहीं करता। मैं उन सभी को सपोर्ट करता हूं, जो मेरे करीबी हैं। एक्टर ने आगे कहा कि मैंने पहले ही अपने दोस्त को अपनी बात बता दी थी और इसलिए ही मैं अपनी पत्नी संग उनसे व्यक्तिगत रूप से मिला। बता दें कि मतदान केंद्र पर अल्लू अकेले नजर आए।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: After casting his vote, Film star Chiranjeevi Konidela says, "I request people to exercise their right to vote. Please come and cast your vote..."
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/U10KdY6aIe
— ANI (@ANI) May 13, 2024
चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर ने भी डाला वोट
इतना ही नहीं बल्कि मेगास्टार चिरंजीवी को भी पोलिंग बूथ पर देखा गया। एक्टर अपनी पत्नी सुरेखा और बेटी सुष्मिता के साथ वोट डालने पहुंचे। इसके अलावा जूनियर एनटीआर को भी मतदान केंद्र पर देखा गया। एनटीआर अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणथी और उनकी मां शालिनी नंदमुरी संग नजर आए। बता दें कि जूनियर एनटीआर और उनके परिवार ने जुबली हिल्स के ओबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला। वहीं, अब जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन का जुबली हिल्स में मतदान केंद्रों पर लाइन में खडे हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
"Everybody has to use the right of their vote": NTR Jr after casting vote in Hyderabad
Read @ANI Story | https://t.co/eeQaVIEEmT#NTRJr #Hyderabad #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/hhMSvmzWB6
— ANI Digital (@ani_digital) May 13, 2024
यह भी पढ़ें- मंच पर ही एक्टिंग करते-करते मशहूर मराठी एक्टर Satish Joshi ने तोड़ा दम, सिनेमा जगत में छाए गम के बादल
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online