Pushpa 2: मां काली बनकर अंगारों पर क्यों चला 'पुष्पा'? वो सीन जिसे देखकर सीट से उठकर बजीं तालियां
Pushpa 2 Best Scene: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने थिएटर्स में दस्तक दे दी है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन-ड्रामा का डोज फैंस को देखने को मिला है। फिल्म में अल्लू-रश्मिका की जोड़ी ने भी फैंस को काफी इंप्रेस किया है। दोनों की कैमिस्ट्री शानदार है। पति-पत्नी के रूप में दोनों ही एक्टर्स को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच फिल्म के ट्रेलर से ही अल्लू अर्जुन का एक देवी वाला अवतार काफी वायरल हो रहा था। फैंस के दिलों में ये उत्सुकता थी कि आखिर अल्लू ने किस माता की वेशभूषा पहनी हुई है। आखिर क्यों फिल्म में जलते हुए अंगारों पर 'पुष्पा' चलता है, चलिए आपको बताते हैं।
मां काली की वेशभूषा में दिखा 'पुष्पा'
फिल्म में पुष्पा का एक सीन है जिसमें वो मां काली की वेशभूषा में नजर आता है। दरअसल उनके इस सीन को लेकर पहले से ही काफी कयास लगाए जा रहे थे, फैंस काफी एक्साइटेड भी थे ये जानने के लिए कि आखिर क्यों अल्लू ने ये अवतार धारण किया था। अल्लू अर्जुन की स्क्रीन प्रेजेंस ने इस सीन को काफी खास बना दिया। आलम ये था कि इस सीन को देखने के बाद थिएटर तालियों से गूंज उठा। सभी अपनी सीटों से उठ गए अल्लू के इस धमाकेदार सीन को देखने के बाद।
मां काली के अवतार में डांस करने लगा 'पुष्पा'
फिल्म में पुष्पा और उसकी पत्नी श्रीवल्ली मां काली के एक पूजा कार्यक्रम में जाते हैं। इस कार्यक्रम में ही पता चलता है कि पुष्पा बाप बनने वाला है और श्रीवल्ली मां बनने वाली है। ऐसा लगता है कि खुशियों ने पुष्पा के छोटे से परिवार में दस्तक दे दी है लेकिन फिर अचानक से पुष्पा मां काली का गेटअप लेकर डांस करना शुरू कर देता है और श्रीवल्ली भी उसके डांस को देखकर हैरान रह जाती है। इसी बीच पुष्पा गर्म अंगारों पर भी चलने लगता है। इस सीन को देखकर रौंदटे खड़े हो जाते हैं।
#Pushpa2TheRule Review: Blockbuster Porformance by Allu Arjun & company. Maa Kaali Avtaar was just the best scene#AlluArjun #Pushpa2Review #Pushpa2ThRule pic.twitter.com/xecgaCK6uW
— Journalist Himanshu Soni (@Vishusoni02) December 5, 2024
बेटी होने की मन्नत मांगता है 'पुष्पा'
दरअसल 'पुष्पा' ऐसा इसलिए करता है क्योंकि तब तक उसे खानदान का नाम नहीं मिलता। इसलिए ये खबर सुनते ही कि वो बाप बनने वाला है, वो मां काली से मन्नत मांगता है कि उसकी बेटी ही हो क्योंकि वो नहीं चाहता कि उसके बेटे को भी बिना खानदान के ही जीना पड़े। इसलिए 'पुष्पा' चाहता है कि उसकी बेटी पैदा हो।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में ‘पुष्पा 3’ की कहानी हुई रिवील, ‘पुष्पा’ के बेटे का नाम का खुलासा