Allu Arjun के खिलाफ क्यों हुई शिकायत? Pushpa 2 से जुड़ा है मामला या कोई और वजह?
Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। फिल्म बस चार दिनों में ही सिनेमाघरों में एंट्री करने वाली है। ऐसे में जाहिर है कि लोगों में इसके लिए क्रेज और भी बढ़ रहा है। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन को बड़ा झटका लगा है। जी हां, एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इसी के साथ लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर अल्लू के खिलाफ शिकायत क्यों हुई है? आइए जानते हैं...
अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत क्यों?
ये तो सभी जानते हैं कि इन दिनों अल्लू अर्जुन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन को मुंबई में फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया, लेकिन इस दौरान अल्लू ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वो कानूनी पचड़े में फंस गए। दरअसल, इस प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने कहा कि मेरे पास फैंस नहीं हैं, मेरे पास एक 'आर्मी' है।
अल्लू ने ऐसा क्या कहा?
इस दौरान अल्लू ने कहा कि मुझे अपने फैंस से प्यार है और वो मेरे लिए फैमिली की तरह है। अल्लू ने कहा कि वो मेरे साथ खड़े हैं और मुझे मानते भी हैं। वो मेरे लिए एक 'आर्मी' की तरह खड़े हैं। अल्लू ने आगे कहा कि मैं आप सभी से प्यार करता हूं और आपको मुझ पर गर्व होगा, अगर यह फिल्म बड़ी हिट हो जाती है, तो मैं इसे अपने सभी फैंस को इसे समर्पित करूंगा।
किसने की शिकायत?
बता दें कि हैदराबाद के जवाहर नगर पुलिस स्टेशन में श्रीनिवास गौड़ नाम के एक व्यक्ति ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है। वह ग्रीन पीस एनवायरनमेंट एंड वॉटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। अल्लू के खिलाफ जो शिकायत हुई है उसमें कहा गया है कि किसी भी फैन क्लब को आर्मी की उपाधि देना सही नहीं है।
5 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
श्रीनिवास गौड़ का कहना है कि इस शब्द को ऐसे यूज करना इसका अपमान करने जैसा है। उनका कहना है कि ये शब्द देश की सेवा करने वाले सशस्त्र बलों से गहराई से जुड़ा है, इसे इस तरह से यूज नहीं करना चाहिए। गौरतलब है कि 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएगी।
यह भी पढ़ें- Akshara Singh ने फीमेल्स को लेकर क्यों कहीं ये बात? बोलीं- लड़की करें तो…