Allu Arjun की Pushpa 2 ने 4 दिन में इन 5 फिल्मों को पछाड़ा, 800 करोड़ कमाकर बना दिया रिकॉर्ड
Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने रिलीज के साथ ही कमाल कर दिया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म ने अब तक 5 फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में जब भी कोई ब्लॉकबस्टर रिलीज होती है तो उस पर सबकी निगाहें होती हैं लेकिन अगर बात हो 'पुष्पा 2' की, तो इस फिल्म का क्रेज अलग ही नजर आ रहा है। 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने न सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगु वर्जन में भी जबरदस्त कमाई की है। चार दिन के अंदर इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो अपने आप में एक इतिहास बन गया है।
हिंदी वर्जन ने तोड़ा रिकॉर्ड
फिल्म ने हिंदी संस्करण में अपनी शुरूआत बेहद शानदार तरीके से की और पहले ही दिन 164 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद से फिल्म की कमाई का सिलसिला थमा नहीं है। चार दिन के अंदर फिल्म की कुल कमाई 529.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जिसमें से सबसे बड़ी हिस्सेदारी हिंदी वर्जन की है, जिसने अकेले 85 करोड़ रुपये की कमाई की है।
According to #Comscore , #Pushpa2TheRule 4-days 1st weekend..
$92.51 Mn /INR 783 Crs pic.twitter.com/lr3scigjdM
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 9, 2024
इससे पहले कोई भी हिंदी फिल्म इतनी तेजी से 800 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई थी। बिजनेस विशेषज्ञ रमेश बाला ने अपने X पेज पर इस आंकड़े का खुलासा करते हुए कहा कि 'पुष्पा 2' ने महज चार दिनों में 800 करोड़ रुपये की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
इन 5 फिल्मों को छोड़ा पीछे
अगर ओवरऑल कमाई की बात करें तो पुष्पा 2' ने 4 दिन में 800 करोड कमाकर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। 'बाहुबली 2' ने चार दिन बाद 625 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने 520.79 करोड़ 'पठान' ने 429 करोड़ रुपये और 'KGF 2' ने 552 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इन फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'पुष्पा 2' ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।
सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'पुष्पा 2' की कमाई में हिंदी वर्जन का योगदान सबसे ज्यादा है, जबकि तेलुगु संस्करण ने 44 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म के आगे बढ़ने का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है और विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म अगले एक हफ्ते में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
फिल्म की स्टारकास्ट की तारीफ
सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल नजर आ रहे हैं। फिल्म का एक्शन और कहानी ने दर्शकों को बखूबी आकर्षित किया है। एक्शन के साथ-साथ फिल्म में इमोशन्स की भी भरमार है, जिसे देखने के बाद थिएटर से फैंस रोते हुए बाहर निकलते हैं।
यह भी पढ़ें: Rahul Vijay कौन? जिनके साथ Malaika Arora के डेटिंग की खबरें, तस्वीर ने खींचा ध्यान