whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pushpa 2 ने 3 दिन में ही बना डाला रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

Pushpa 2 Box Office Collection Overseas: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने ओवरसीज 500 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया है।
10:53 AM Dec 08, 2024 IST | Himanshu Soni
pushpa 2 ने 3 दिन में ही बना डाला रिकॉर्ड  ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म
Pushpa 2

Pushpa 2 Box Office Collection Overseas: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने पहले ही दिन एक बड़ी सुनामी की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और अब ये फिल्म अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में ही एक और नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रही है। फिल्म के निर्माताओं ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपडेट दी है।

Advertisement

500 करोड़ का आंकड़ा पार

फिल्म 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये अनाउंसमेंट किया है कि 'पुष्पा 2' अब तक सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इसका मतलब ये है कि फिल्म ने इस आंकड़े को हासिल करने में सिर्फ 3 दिन लिए हैं, जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

'एनिमल' को पछाड़कर बनाया रिकॉर्ड

इससे पहले रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के पास ये रिकॉर्ड था। 'एनिमल' ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन सिर्फ छह दिन में कर लिया था। हालांकि अब 'पुष्पा 2' ने इसे पछाड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये रिकॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो रहा है और अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए भी गर्व का पल है।

Advertisement

Advertisement

'पुष्पा 2' ने बनाए कई और रिकॉर्ड

'पुष्पा 2' ने पहले ही दिन बड़ी ओपनिंग ली थी। सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी, जिससे ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई। इसके अलावा फिल्म ने भारत में अपने पहले तीन दिनों में 380 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और कुछ ही दिनों में 'पीके', 'टाइगर जिंदा है', 'संजू', 'लियो' और 'जेलर' जैसी बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।

'पुष्पा 2' का बजट

'पुष्पा 2' का बजट करीब 500 करोड़ रुपये के आसपास था, लेकिन अब फिल्म ने इस बजट को पार कर लिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म जल्दी ही 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को भी छू सकती है। फिल्म की कमाई का सिलसिला ऐसे ही जारी रहने की उम्मीद है, जिससे ये और भी बड़े रिकॉर्ड्स बना सकती है।

आखिर क्यों पसंद आ रही फिल्म?

'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले पार्ट की तरह ही दर्शकों को खूब पसंद आई है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का पहले पार्ट 'पुष्पा: द राइज' भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था और अब इसके सीक्वल ने भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़ें: ‘उनके सामने आते ही अंग-अंग थिरकने लगता है’, Rekha ने Amitabh Bachchan पर कही बड़ी बात

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो