Allu Arjun फिर हो सकते हैं अरेस्ट! क्या है वजह? जो फिर से Pushpa पर कानूनी शिकंजा
Allu Arjun Stampede Case: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर फिर से कानूनी संकट मंडरा रहा है। दरअसल, खबर है कि संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन को फिर से अरेस्ट किया जा सकता है। हाल ही में अल्लू अर्जुन को इस केस में तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम बेल मिली है। ऐसे में अल्लू के फिर से अरेस्ट होने की खबरों ने फैंस को टेंशन में डाल दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
अल्लू पर फिर से क्यों आई मुसीबत?
दरअसल, CNN-News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, संध्या थिएटर मामले में अल्लू अर्जुन को दी गई अंतरिम जमानत को पुलिस चुनौती दे सकती है और एक्टर की बेल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है। बता दें कि इस केस में पुलिस ने हाल ही में अल्लू को अरेस्ट किया था और एक्टर को अंतरिम बेल पर रिहाई मिली।
View this post on Instagram
क्यों अरेस्ट हुए थे अल्लू अर्जुन?
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने अरेस्ट किया था। यह गिरफ्तारी हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई एक महिला की मौत से संबंधित मामले में की हुई थी। फिल्म के प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन थिएटर गए थे और इस दौरान एक्टर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा होने के कारण भगदड़ मच गई थी।
अल्लू को मिल थी अंतरिम जमानत
इस घटना में 35 साल की रेवती की मौत हो गई और उनके 9 साल के बेटे को कई चोटें आईं, जिसकी हालत अभी भी गंभीर है। इस केस में अल्लू को अरेस्ट किया गया था और नामपल्ली कोर्ट ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, लेकिन उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर 4 हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी गई। हालांकि अल्लू को एक रात जेल में बितानी पड़ी और अगली सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें- नए साल पर होगा धमाका…. इस दिन OTT पर रिलीज हो सकती है Pushpa 2, कब-कहां देखें?