Ekta Kapoor Statement on POCSO Act for Gandi Baat Series: टीवी की सोप क्वीन एकता कपूर हाल ही में मुश्किलों में पड़ गई जब ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'गंदी बात' के लिए उनपर पोक्सो एक्ट के तहत एक केज दर्ज हुआ। इस पूरे मामले में एकता और उनकी मां शोभा कपूर को POCSO अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। अब इस पर एकता की टीम की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
ऑल्ट बालाजी का ऑफिशियल बयान
ऑल्ट बालाजी की ओर से अब इस पर बयान जारी किया गया है, इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि 'हम सभी मीडिया रिपोर्ट्स के संदर्भ में ये कहना चाहते हैं कि हम POCSO अधिनियम समेत सभी लागू कानूनों का पूर्ण पालन करते हैं। कंपनी द्वारा नाबालिगों के इन्वॉल्वमेंट की बात को भी खारिज किया गया है।
बयान में ये भी बताया गया है कि एकता कपूर और शोभा कपूर कंपनी के डे टू डे संचालन में सीधे शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'ये भी साफ किया जाता है कि शोभा कपूर और एकता आर कपूर कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कार्यों में शामिल नहीं हैं और ये कार्य अलग-अलग टीमों द्वारा मैनेज किए जाते हैं।'
कानूनी प्रक्रिया में सहयोग
ऑल्ट बालाजी ने अपनी तरफ से कानूनी प्रक्रिया में सहयोग देने का वादा किया है और न्यायपालिका में विश्वास जाहिर किया है। बयान में कहा गया है, 'कंपनी को न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है और वो जांच में अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही है। क्योंकि फिलहाल मामला न्यायालय में है, इसलिए कंपनी इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकती।'
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें इस मामले को एकता और उनकी मां के खिलाफ 20 अक्टूबर को दर्ज किया गया था और 22 अक्टूबर को दोनों से शुरुआती पूछताछ की गई। दरअसल ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'गंदी बात' पहले से ही अपने एडल्ट कंटेंट को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है। इस पर लगातार विवाद होते रहते हैं। इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के इंटीमेट सीन्स का मामला सामने आया जिसके बाद पोक्सो के तहत ये मामला दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें: धमकियां नहीं! Salman Khan को इस चीज से डर, पिता Salim Khan के ‘कॉकरोच नहीं मारा’ वाले बयान के बाद याद आया किस्सा