whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के कॉमेडियन कबीर सिंह की मौत, छोटी उम्र में रुला गया हंसाने वाला

kabir kabeezy singh Death: फेमस कॉमेडियन कबीर 'कबीजी' सिंह की 39 साल की उम्र में मौत हो गई है। अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
09:59 AM Dec 07, 2024 IST | Hema Sharma
 अमेरिकाज गॉट टैलेंट  के कॉमेडियन कबीर सिंह की मौत  छोटी उम्र में रुला गया हंसाने वाला

kabir kabeezy singh Death: मनोरंजन जगत से एक बहुत बुरी खबर आई है।  'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के सेमी फाइनल तक पहुंचने वाले कॉमेडियन कबीर 'कबीजी' सिंह की अचानक मौत हो गई है। उन्होंने 39 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अभी तक ये पता नहीं चला है कि उनकी मौत कैसे हुई है।

Advertisement

कैसे हुई मौत

कबीर 'कबीजी' सिंह ने सिर्फ 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत से मनोरंजन जगत में मातम सा पसर गया है। रिपोर्ट के अनुसार कबीर की मौत सैन फ्रांसिस्को में हुई है। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि निधन क्यों हुआ। कहा ये जा रहा है कि वो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।

Advertisement

पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, कबीर सिंह की मंगेतर ने उनकी मौत के बारे में बताया और कहा कि उनका निधन 4 दिसंबर हुआ था।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathi के सपोर्ट में दिग्गजों की फौज, Bigg Boss विनर भी बोले-बंदा सही है

अमेरिकाज गॉट टैलेंट जताया शोक

बता दें कि अमेरिकाज गॉट टैलेंट ने भी एक्स पर कॉमेडियन एक्टर की मौत पर शोक जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा- एजीटी परिवार कबीर सिंह की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी है।

वह एक प्रतिभाशाली हास्य आर्टिस्ट थे, जिन्होंने अपने बेमिसाल कॉमेडी स्टाइल से हमारे मंच की शोभा बढ़ाई। उन्होंने बहुत से लोगों को खुशी और हंसी दी और उनकी अविश्वसनीय प्रतिभा को याद किया जाएगा।

फैंस जता रहे शोक

कबीर 'कबीजी' सिंह की मौत से उनके फैंस का दिल टूट गया है। हर कोई उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है और नम आंखों से याद कर रहा है। एक ने लिखा- सुनकर बहुत दुख हुआ। दूसरे ने लिखा- कबीर आपकी आत्मा को शांति मिले। तीसरे ने लिखा- हे भगवान, कोई रास्ता नहीं! इससे मुझे बहुत दुःख होता है। भगवान उसे शांति दे। वह कितनी सुंदर आत्मा थी। चौथे ने लिखा- क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा, कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।

यह भी पढ़ें: बेटे की मौत का दर्द, रेखा संग इंटीमेट सीन का ‘अनुभव’, ‘एक से बढ़कर एक’ फिल्में

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो