'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के कॉमेडियन कबीर सिंह की मौत, छोटी उम्र में रुला गया हंसाने वाला
kabir kabeezy singh Death: मनोरंजन जगत से एक बहुत बुरी खबर आई है। 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के सेमी फाइनल तक पहुंचने वाले कॉमेडियन कबीर 'कबीजी' सिंह की अचानक मौत हो गई है। उन्होंने 39 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अभी तक ये पता नहीं चला है कि उनकी मौत कैसे हुई है।
कैसे हुई मौत
कबीर 'कबीजी' सिंह ने सिर्फ 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत से मनोरंजन जगत में मातम सा पसर गया है। रिपोर्ट के अनुसार कबीर की मौत सैन फ्रांसिस्को में हुई है। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि निधन क्यों हुआ। कहा ये जा रहा है कि वो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
The shocking death of Kabir Kabeezy Singh has been announced. The comedian was only 39 years old. His death was confirmed by his fiancee, and while no exact cause has been revealed for his death, TMZ has suggested that he may have passed away due to an undisclosed illness. pic.twitter.com/yq1fOyRfcp
— The Journal Post (@thejournalpost) December 6, 2024
पीपल की रिपोर्ट के अनुसार, कबीर सिंह की मंगेतर ने उनकी मौत के बारे में बताया और कहा कि उनका निधन 4 दिसंबर हुआ था।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathi के सपोर्ट में दिग्गजों की फौज, Bigg Boss विनर भी बोले-बंदा सही है
अमेरिकाज गॉट टैलेंट जताया शोक
बता दें कि अमेरिकाज गॉट टैलेंट ने भी एक्स पर कॉमेडियन एक्टर की मौत पर शोक जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा- एजीटी परिवार कबीर सिंह की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी है।
The AGT family is deeply saddened to hear of the passing of Kabir Singh, a talented comedian who graced our stage with his undeniable humor. He brought joy and laughter to so many and his incredible talent will be missed. pic.twitter.com/lDH6SoA409
— America’s Got Talent (@AGT) December 6, 2024
वह एक प्रतिभाशाली हास्य आर्टिस्ट थे, जिन्होंने अपने बेमिसाल कॉमेडी स्टाइल से हमारे मंच की शोभा बढ़ाई। उन्होंने बहुत से लोगों को खुशी और हंसी दी और उनकी अविश्वसनीय प्रतिभा को याद किया जाएगा।
Comedian and America’s Got Talent star Kabir Singh was found dead at the age of 39https://t.co/Jjvs6PPvI9 pic.twitter.com/IPMuFyCdqi
— Dee (@DeeEternalOpt) December 7, 2024
फैंस जता रहे शोक
कबीर 'कबीजी' सिंह की मौत से उनके फैंस का दिल टूट गया है। हर कोई उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है और नम आंखों से याद कर रहा है। एक ने लिखा- सुनकर बहुत दुख हुआ। दूसरे ने लिखा- कबीर आपकी आत्मा को शांति मिले। तीसरे ने लिखा- हे भगवान, कोई रास्ता नहीं! इससे मुझे बहुत दुःख होता है। भगवान उसे शांति दे। वह कितनी सुंदर आत्मा थी। चौथे ने लिखा- क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा, कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।
यह भी पढ़ें: बेटे की मौत का दर्द, रेखा संग इंटीमेट सीन का ‘अनुभव’, ‘एक से बढ़कर एक’ फिल्में