Amitabh Bachchan का फूटा गुस्सा, क्या Abhishek-Aishwarya के तलाक की अफवाह बनी वजह?
Amitabh Bachchan Angry On X: बच्चन परिवार को लेकर हर रोज चटपटी गॉसिप्स उड़ रही हैं, जो लोगों के लिए तो एंटरटेनमेंट हो सकती है, लेकिन बच्चन फैमिली इससे परेशानियों का सामना कर रही है। काफी समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक लेने वाले हैं। कुछ समय पहले तो ये भी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि ये कपल ग्रे डाइवोर्स लेगा। इसके बाद आराध्या बच्चन के बर्थडे पर भी अभिषेक की गैर मौजूदगी पर सवाल उठे। हालांकि, अभिषेक ने बेटी का बर्थडे मिस नहीं किया था अब सोशल मीडिया पर इस बात का सबूत मिल चुका है।
अमिताभ ने दिखाया रौद्र रूप
दूसरी तरफ अब बिग बी का एक पोस्ट सामने आया है जिसे उनके फैमिली मैटर से जोड़कर देखा जा रहा है। आज अमिताभ बच्चन ने X पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसने सभी को डरा दिया है। दरअसल, अब अमिताभ बच्चन बेहद गुस्से में लग रहे हैं और किसी पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ देर पहले अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करते हुए अपना रौद्र रूप दिखाया है। उन्होंने एक शब्द में ही सबके होश उड़ा दिए हैं।
किसे 'चुप' होने के लिए बोले बिग बी?
अब बिग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'चुप !' इसके साथ ही एक्टर ने गुस्से वाला इमोजी भी शेयर किया है। हालांकि, उन्होंने किसे चुप होने के लिए कहा है और क्यों उसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन फैंस अब ऐसे कयास लगा रहे हैं कि बिग बी का ये रिएक्शन उन लोगों के लिए हो सकता है जो उनके बेटे और बहू के रिश्तों पर सवाल उठा रहे हैं। वैसे इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का ऐसा ही गुस्सा देखने को मिला था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में ये 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट, कौन हो सकता है बेघर?
एक और ट्वीट में किसी को मारा था ताना
बीते दिन अमिताभ का एक ऐसा ही पोस्ट सामने आया था। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'हो गया था काम, फिर और काम आ गया। कुछ शब्द सुनने थे उनको, जिनके पास नहीं रही हया!!!' अब उन्होंने यहां किसको ताना मारा है? वो तो बस अमिताभ बच्चन ही जानते हैं। लेकिन उनके ट्वीट को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है जैसे इन दिनों वो गुस्से में आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इन ट्वीट पर अमिताभ बच्चन का मजाक भी उड़ा रहे हैं।